जरा ध्यान से! ब्लाउज बनाते समय अक्सर टेलर भैया करते हैं ये 6 गलतियां
Hindi

जरा ध्यान से! ब्लाउज बनाते समय अक्सर टेलर भैया करते हैं ये 6 गलतियां

पुराने ब्लाउज से माप लेना
Hindi

पुराने ब्लाउज से माप लेना

 नया ब्लाउज बनाते समय टेलर पुराने ब्लाउज लाने के लिए कहते हैं। आपको तुरंत मना कर फिर से नाप लेने की सलाह देनी चाहिए। वजन बढ़ या कम होने पर पुराने ब्लाउज की माप गलत हो सकती हैं।

Image credits: pinterest
ब्लाउज की इनर हुक न लगाना
Hindi

ब्लाउज की इनर हुक न लगाना

कंधे की तरफ ब्लाउज के अंदर हुक लगाया जाता है। अक्सर टेलर लोग इसे लगाना इग्नोर कर देते हैं जिससे ब्रा बाहर दिखने लगती है। ब्लाउज लेते समय हुक को जरूर चेक करें। 

Image credits: pinterest
ब्लाउज डोरी की लटकन
Hindi

ब्लाउज डोरी की लटकन

पार्टीवियर साड़ियों के ब्लाउज की लटकन लुक में चार चांद लगा देती है। अगर आप खुद लटकन खरीद कर नहीं देंगी तो टेलर भैया कपड़े की लटकन बना देते हैं बजाय लटकन खरीद कर लगाने के।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत नेकलाइन

आजकल फैशन में डिफरेंट टाइप के ब्लाउज नेकलाइन का फैशन चल रहा है। ऐसा कई बार होता है कि आपने चूज स्वीटहार्ट नेकलाइन की हो और टेलर ने उसे राउंड या बड़ा स्क्वायर शेप कर दिया हो। 

Image credits: pinterest
Hindi

सस्ती ब्लाउज अस्तर का चुनाव

अक्सर टेलर ब्लाउज बनाते समय कॉटन की बजाय मिक्स फैब्रिक की अस्तर लगा देते हैं। खराब फैब्रिक के चलते ब्लाउज पहनने में बहुत दिक्कत होती है। बेहतर होगा कि आप खुद अस्तर खरीद कर दें।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत नाप की ब्लाउज स्लीव्स

ब्लाउज स्लीव्स के साथ टेलर ज्यादातर मिस्टेक करते हैं। फुल स्लीव कहने पर हाफ बना देते हैं ये कहते हुए कि कपड़ा नहीं बचा था। आपको नाप के दौरान ये बात क्लीयर कर लेनी चाहिए। 

Image credits: pinterest

सिंपल नहीं साड़ी के साथ खूब खिलेंगे ये Gold Earrings Design

ऑफिस या पार्टी? हर साड़ी के साथ 8 टर्टलेनेक ब्लाउज देंगे HI-FI लुक

ओणम से करवाचौथ तक,लुक में चार चांद लगाएंगी Traditional Gold Jewelry

बजट में होगी बैग भर शॉपिंग, घूमें लखनऊ की 5 सस्ती बाजारें