सिंपल नहीं साड़ी के साथ खूब खिलेंगे ये Gold Earrings Design
Hindi

सिंपल नहीं साड़ी के साथ खूब खिलेंगे ये Gold Earrings Design

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

हर महिला के पास गोल्ड इयररिंग्स होते हैं। अगर आप भी हैवी बालों की तलाश में हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स

मोरपंख चेन डिजाइन में ये गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स काफी यूनिक लुक दे रहे हं। जहां चेन में स्टोन लगे हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाह रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
गोल्ड इयररिंग्स फॉर वुमन
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स फॉर वुमन

आजकल ग्रीन स्टोन काफी पसंद किया जा रहा है। जालदारी डिजाइन पर आप इसे बनवा सकती हैं। वहीं बजट कम हैं तो ऐसे इयररिंग्स आर्टिफिशयल भी मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमका इयररिंग्स

टेंपल जूलरी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। झुमकी पैर्टन पर आप इसे चुनें। जहां भगवान की डिजाइन को मोर डिजाइन संग बनाया है। नीचे की ओर मोती की लटकन लगी है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चांदबालियां

चांदबालियां गर्ल्स की फेवरेट होती हैं। इस बार आर्टिफिशियल की जगह गोल्ड में इसे चुनें। ये काफी प्यारी लग रही है। ये इयररिंग्स हैवी है इसलिए नेकलेस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स

पान डिजाइन में तैयार ये गोल्ड इयररिंग्स भी काफी प्यार लग रहे हैं। जहां बीच में बड़ी डिजाइन दी गई है। अगर बड़े इयररिंग्स पहनने का शौक हैं जो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड इयररिंग्स

लीफ पैर्टन पक तैयार ये स्टोन गोल्ड इयररिंग्स प्यारे लग रहे हैं। अगर आप हैवी बाले पहनना पसंद करती हैं तो जूलरी शॉप से मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफिस या पार्टी? हर साड़ी के साथ 8 टर्टलेनेक ब्लाउज देंगे HI-FI लुक

ओणम से करवाचौथ तक,लुक में चार चांद लगाएंगी Traditional Gold Jewelry

बजट में होगी बैग भर शॉपिंग, घूमें लखनऊ की 5 सस्ती बाजारें

काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें