ऑफिस या पार्टी? हर साड़ी के साथ 8 टर्टलेनेक ब्लाउज देंगे HI-FI लुक
Hindi

ऑफिस या पार्टी? हर साड़ी के साथ 8 टर्टलेनेक ब्लाउज देंगे HI-FI लुक

ब्लैक हाई नेक ब्लाउज
Hindi

ब्लैक हाई नेक ब्लाउज

अगर आप ऑफिस में एकदम हाई-फाई लगना चाहती हैं, तो प्रिंटेड कॉटन या कोसा सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक कलर का टर्टलेनेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
स्लीवलेस टर्टल नेक ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस टर्टल नेक ब्लाउज

किसी नाइट पार्टी में आप दीपिका की तरह व्हाइट साड़ी के साथ व्हाइट और मिरर वर्क किया हुआ टर्टलेनेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
बॉडीकॉन टर्टलेनेक ब्लाउज
Hindi

बॉडीकॉन टर्टलेनेक ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी की तरह एकदम हाई-फाई और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप बॉडीकॉन रेड कलर का टर्टलेनेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें फिंगर और हाथ भी कवर है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड टर्टलेनेक ब्लाउज

किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर आप एल्बो स्लीव्स प्रिंटेड व्हाइट टर्टलेनेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें लटकन लेस कमर और स्लीव्स पर लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन टर्टल नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक डिजाइन में इस तरीके का कट आउट डिजाइन वाला ब्लाउज भी आपको एकदम ग्लैमरस लुक दे सकता है। इसके साथ ऑर्गेंजा साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल टर्टल नेक ब्लाउज

व्हाइट कलर के ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ आप मोतियों से बना हुआ इस तरीके का टर्टलेनेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ इंडो वेस्टर्न स्टाइल की साड़ी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट टर्टल नेक ब्लाउज

श्रद्धा कपूर की तरह आप न्यूड शेड में इस तरीके का ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स टर्टल नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके साथ सेम कलर की साड़ी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

ओणम से करवाचौथ तक,लुक में चार चांद लगाएंगी Traditional Gold Jewelry

बजट में होगी बैग भर शॉपिंग, घूमें लखनऊ की 5 सस्ती बाजारें

काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें

घर की छत पर उगाएं काजू का पेड़, फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक