गमले में काजू का पेड़ उगाने के लिए हमेशा हाइब्रिड वैराइटी के बीज या प्लांट चुनें। 3 साल के अंदर छोटा पेड़ बन जाएगा और काजू का फल देने लगेगा।
एक बड़ा गमला चुनें जिसमें ड्रेनेज होल्स हों ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके। इसके साथ अच्छी क्वालिटी का मिट्टी लें। इसमें रेत और ऑर्गेनिक खाद मिलाएं।
काजू तेज धूप में होता है। इसलिए प्लांट को सीधी धूप में रखें। छांव मे रखने पर प्लांट या फिर बीज अंकुरित नहीं होगा। पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए।
मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन बहुत ज्यादा पानी न दें। ओवरवॉटरिंग से बीज खराब हो सकते हैं। काजू के पौधे को गर्म और शुष्क वातावरण पसंद है।
हर 2-3 महीने में जैविक खाद डालें। इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे।
जब पौधा बड़ा हो जाए और गमले में जगह कम पड़ने लगे, तो इसे किसी बड़े कंटेनर में ट्रांसप्लांट करें।
केरल,गोवा, झारखंड,आंध्र प्रदेश,छत्तीसगढ़ समेत देश के गर्म हिस्सों वाले राज्यों में काजू की पैदावार होती है। भारत काजू प्रोडक्शन में एक प्रमुख देश बना है।