Hindi

घर की छत पर उगाएं काजू का पेड़, फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक

Hindi

हाइब्रिड वैराइटी का बीज या प्लांट चुनें

गमले में काजू का पेड़ उगाने के लिए हमेशा हाइब्रिड वैराइटी के बीज या प्लांट चुनें। 3 साल के अंदर छोटा पेड़ बन जाएगा और काजू का फल देने लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गमला और मिट्टी का चयन

एक बड़ा गमला चुनें जिसमें ड्रेनेज होल्स हों ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके। इसके साथ अच्छी क्वालिटी का मिट्टी लें। इसमें रेत और ऑर्गेनिक खाद मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

सीधी धूप में रखें

काजू तेज धूप में होता है। इसलिए प्लांट को सीधी धूप में रखें। छांव मे रखने पर प्लांट या फिर बीज अंकुरित नहीं होगा। पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

पानी और देखभाल

मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन बहुत ज्यादा पानी न दें। ओवरवॉटरिंग से बीज खराब हो सकते हैं। काजू के पौधे को गर्म और शुष्क वातावरण पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

खाद डालना

हर 2-3 महीने में जैविक खाद डालें। इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्रत्यारोपण

जब पौधा बड़ा हो जाए और गमले में जगह कम पड़ने लगे, तो इसे किसी बड़े कंटेनर में ट्रांसप्लांट करें।

Image credits: social media
Hindi

इन राज्यों में होता है काजू का पैदावार

केरल,गोवा, झारखंड,आंध्र प्रदेश,छत्तीसगढ़ समेत देश के गर्म हिस्सों वाले राज्यों में काजू की पैदावार होती है। भारत काजू प्रोडक्शन में एक प्रमुख देश बना है। 

Image Credits: Getty