विराट कोहली की साली साहिबा के 8 साड़ी,घर -पार्टी में मचा देगी बवाल
Hindi

विराट कोहली की साली साहिबा के 8 साड़ी,घर -पार्टी में मचा देगी बवाल

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी
Hindi

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी

अनुष्का शर्मा की कजिन सिस्टर रुहानी शर्मा पिंक बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। गले में चोकर से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
कॉटन ब्लू साड़ी
Hindi

कॉटन ब्लू साड़ी

क्लासिक लुक के लिए आप विराट कोहली के साली साहिबा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लू कलर के कॉटन साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
येलो सिल्क साड़ी
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

पर्व-त्योहार में आप इस तरह की येलो सिल्क साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। रुहानी शर्मा ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस पैटर्न में ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चॉकलेट कलर कॉटन सिल्क साड़ी

रुहानी शर्मा चॉकेलट कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है, जो साड़ी की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट नेट की साड़ी

नेट की साड़ी पर छोटे-छोटे पाइप जोड़े गए हैं जो साड़ी को काफी यूनिक लुक दे रहे हैं। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज एक बोल्ड लुक क्रिएट करने में मदद कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

छोटे-छोटे बूटी वर्क से सजे ब्लू सिल्क साड़ी में अदाकारा भारतीय नारी लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जरी का सुंदर काम है। कानों में झुमका के उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी में औरत और भी खिल उठती है। साड़ी पर छोटे-छोटे मैचिंग सितारे लगाए गए हैं। इस तरह की साड़ी आप दोस्तों के संग पार्टी करने के दौरान पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लिनेन साड़ी

लिनेन साड़ी गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट है। इसतरह की साड़ी स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ बॉडी को कंफर्टेबल भी रखती है। इस तरह की साड़ी आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

बिना मेकअप भी लगेंगी रूपवती, पहनें प्राची देसाई सी 8 साड़ी

टुकुर-टुकुर देखेंगे सैयां, जब करवा चौथ पर पहनेंगी 8 सुर्ख लाल लहंगे

अनन्त चतुर्दशी में लगेंगी गृहलक्ष्मी, चुनें Ankita से 8 डिजाइनर BLOUSE

घर में दाखिल नहीं होंगे चूहें, बस इन 6 देसी उपाय को आजमाएं