Hindi

घर में दाखिल नहीं होंगे चूहें, बस इन 6 देसी उपाय को आजमाएं

Hindi

घर में छेदों को सील करें

चूहे किसी भी छोटे से छोटे छेद से अंदर आ सकते हैं। स्पंज या स्टील वूल का उपयोग करते हुए छेदों को बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

चूहेदानी का उपयोग करें

चूहों को पकड़ने के लिए चूहेदानी का उपयोग करें। कई तरह की चूहेदानी कम कीमत पर बाजार में मिल रही हैं। इसमें पनीर, मूंगफली का मक्खन, या चॉकलेट जैसी चीजें रख उन्हें फंसा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नींबू और मिर्च का घोल

नींबू और लाल मिर्च के घोल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें। इसकी गंध से चूहे दूर रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुदीने का तेल

पुदीने के तेल की गंध से चूहे दूर भागते हैं। रूई के फाहे में पुदीने का तेल लगाकर उन्हें घर के कोनों में और एंट्री प्वाइंट पर रखें। 

Image credits: social media
Hindi

बोरिक एसिड और आटा

बोरिक एसिड और आटे का मिश्रण बनाकर उसे चूहों के रास्तों पर रखें। यह उन्हें दूर रखने में कारगर है।

Image credits: social media
Hindi

अल्ट्रासोनिक रिपेलेंट्स

अल्ट्रासोनिक रिपेलेंट्स ऐसी ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं जो चूहों को असहज करती हैं और उन्हें दूर भगाती हैं। इसे घर में प्लग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सफाई बनाए रखें

चूहे गंदगी और भोजन की गंध की ओर आकर्षित होते हैं। किचन, पेंट्री और खाने की जगहों को साफ और सूखा रखें। भोजन को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

Image credits: social media

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चुनें Sonakshi Sinha जैसी Indo Western Dress

शॉर्ट गर्ल्स पर जचेंगी Prachi Desai सी ड्रेस, 2k में करें रिक्रिएट

₹1 की चीज से साफ कर लें घर कि ये 9 चीजें, नए जैसी हो जाएगी चमक

चमचमाते Hand Bag बढ़ा देंगे साड़ी-सूट की शान, 600 के अंदर बन जाएगी बात