चमचमाते Hand Bag बढ़ा देंगे साड़ी-सूट की शान, 600 के अंदर बन जाएगी बात
Hindi

चमचमाते Hand Bag बढ़ा देंगे साड़ी-सूट की शान, 600 के अंदर बन जाएगी बात

गोल्डन लटकन क्लच
Hindi

गोल्डन लटकन क्लच

एक्ट्रेस अनन्या कपूर का गोल्डन लटकन क्लच उनके ट्रेडीशनल लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी गोल्डन आउटफिट के साथ 600 से 1000 रुपय में गोल्डन क्लच ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
मल्टीकलर बकैट बैग
Hindi

मल्टीकलर बकैट बैग

प्लेन साड़ी के लुक को इनहेंस करना है तो फैशनेबल मल्टीकलर बकैट बैग आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन के साथ ही सिल्वर वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: social media
3 d फ्लावर गोल्ड एम्बैलिस्ड बैग
Hindi

3 d फ्लावर गोल्ड एम्बैलिस्ड बैग

आपके सूट या फिर साड़ी में हल्का गोल्डन वर्क है तो आप 3 d फ्लावर गोल्ड एम्बैलिस्ड बैग जरूर खरीदें। सिंपल लुक में ऐसे बैग आपको क्लासी फील देंगे।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल पोटली बैग

बनारसी से लेकर किसी भी सिल्क साड़ी में पोटली बैग का फैशन इन दिनों इन हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप 300 रुपय के अंदर पोटली बैग खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लोटस एंब्रॉयडर्ड पोटली बैग

शादी या फिर पार्टी के लिए पोटली बैग में आपको लोटस एंब्रॉयडर्ड डिजाइन चुनना चाहिए। ऐसे बैग में स्टोन वर्क के साथ ही पर्ल वर्क भी दिया रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क बैग

नवरात्रि 2024 में आप घाघरा-चोली के साथ मिरर वर्क वाले पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको लेस के साथ ही मिरर वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन क्लच बैग

वेलवेट बेस में गोल्डन जरी वर्क और सीक्वेन वर्क वाले बैग आप सूट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। क्लच बैग जहां दिखने में एलिगेंट लुक देते हैं वहीं इसे पकड़ना भी आसान होता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन वर्क स्लिंग बैग

सूट के साथ स्टोन वर्क स्लिंग बैग अच्छे लगते हैं। आपको ऐसे बैग में कम वर्क भी मिल जाएगा। डिफरेंट टाइप के हैंडबैग आप आसानी से ऑनलाइन सस्ती कीमतों में ले सकती हैं। 

Image credits: social media

ऐश्वर्या राय की 7 साड़ी डिजाइन, ऑफिस इवेंट पर पहनकर दें धांसू लुक

सुसाइड के ख्याल आएं तो क्या करें? जानें जीवन जीने की वजह

शादी-पार्टी में जान डाल देंगे ये 10 Latest Blouse Design

सबकी नजरें ठहरेंगी आप पर, नवरात्रि में पहनें 9 रंग के Embroidery Suit