Hindi

शादी-पार्टी में जान डाल देंगे ये 10 Latest Blouse Design

Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2024

घर में शादी है लेकिन अभी तक साड़ी-लहंगा के साथ ब्लाउज डिजाइन तय नहीं की है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं। 

Image credits: Ananya pandey/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

कुछ ट्राई करना है तो हॉल्टर नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं है। ये साड़ी-लहंगा दोनों को परफेक्ट लुक देता है। रेडीमेड इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Ashnoor Kaur/instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में वन स्ट्रिप ब्लैक ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप प्लेन प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। ये काफी ज्यादा यूनिक लुक देते हैं। 

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज हर कोई पहनता है, आप भूमि पेडनेकर सा यू नेक ब्लाउच चुनें। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ वेलवेट पैर्टन पर इसे कैरी किया है। साथ में डबल लेयर नेकलेस खूबसूरती बढ़ा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

वहीं स्वीहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लाउज स्टनिंग लुक दे रहा है। जहां गोल्डन-स्टोन एंब्रॉयडर की गई है। आप साड़ी संग इसे स्टाइल कर सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो चित्रांगदा सिंह के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे को हैवी लुक देने के लिए बेस्ट होते हैं। 

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

यंग गर्ल्स को ब्रालेट ब्लाउज भी काफी पसंद आते हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो प्लेन लहंगे के साथ हैवी वर्क ब्रालेट चुनें। बाजार में ब्लाउज बजट के हिसाब से मिल जाएंगे।

Image credits: Amy Jackson/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

हैवी-स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए वी नेक ब्लाउज से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ प्यारे लगते हैं। आप क्लीवेज लाइन कंफर्ट के हिसाब से सिलवाएं।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

राउंड नेक कटआउट ब्लाउज

करीना कपूर ने गोल्डन पट्टी रेड साड़ी को यूनिक लुक देते हुए राउंड नेक कटआउट ब्लाउज स्टाइल किया है। आप ऑफिस और पार्टी के लिए ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सबकी नजरें ठहरेंगी आप पर, नवरात्रि में पहनें 9 रंग के Embroidery Suit

सालों साल तक नए जैसे चमचमाते रहेंगे बनारसी लहंगे, बस इस तरह करें केयर

5K में मिलेगा ब्राइडल लहंगा, विजिट करें दिल्ली की ये सस्ती बाजार

मोती जैसे चमक उठेंगे पैर ! पहनें बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन