Hindi

मोती जैसे चमक उठेंगे पैर ! पहनें बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन

सुहागिन महिलाओं के लिए बिछिया सुहाग की निशानी होती है। डेलीवियर के तौर पर औरेतें इसे पहनती हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए डिजाइनर बिछिया लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉर्डन बिछिया डिजाइन

हार्ट शेप पर आप इस तरह की मॉर्डन बिछिया डिजाइन कैरी कर सकती हैं। जहां बीचे में स्टोन लगा हुआ है। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिछिया फॉर वुमन

मोरपंख डिजाइन पर सिल्वर बिछिया काफी प्यारी लगती है। अगर आपका पैर बड़े हैं तो भड़कीले लुक के लिए इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शादी के लिए बिछिया डिजाइन

न्यूली मैरिड सिल्वर पैर्टन ऐसी बिछिया चुनें। ये काफी प्यारी लगती है, अगर आप पैरों में एक-एक बिछिया पहनना पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डेली वियर बिछिया डिजाइन

लीफ डिजाइन स्टोन वर ऐसी बिछिया काफी यूनिक लुक देती है। आप इसे डेलीवियर से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं। जूलरी शॉप और आर्टिफिशियल दोनों जगह ऐसी डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर बिछिया डिजाइन

ज्यादातर महिलाएं घुंघरू डिजाइन में बिछिया पहनना करती हैं। सिंपल बिछिया पहनकर बोर चुकी हैं तो स्टोन वर्क पर घुंघरू बिछिया चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड बिछिया डिजाइन

बजट अच्छा खासा है तो आप डायमंड स्टोन पर ऐसी बिछिया पहन सकती हैं। अगर आपकी जल्द शादी होने वाली हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइस बिछिया डिजाइन

इन दिनों महिलाओं को ऑक्सीडाइस जूलरी काफी भा रही है। खास बात है कि ये काफी सस्ती पड़ती है। बाजार में 500 रुपए में एक से बढ़कर ऑक्सीडाइस बिछिया मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

शिफॉन Vs जॉर्जेट कौन सी साड़ी है बेस्ट, जानें दोनों के बीच का अंतर

शादी,पार्टी या रोजाना पहनने के लिए चुनें ऐसे Latest Bangles Design

'सुहाग' की नजर नहीं कभी भटकेगी, पहनें श्रेया सरन सी 8 साड़ी

नवरात्रि में दिखेंगी सोने-सी खरी, चुनें Jahnvi Kapoor सी 6 Saree