Hindi

शादी,पार्टी या रोजाना पहनने के लिए चुनें ऐसे Latest Bangles Design

Hindi

लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन

साड़ी हो या सूट महिलाओं के पास बैंगल्स यानी कड़ों की एक से बढ़कर एक डिजाइन होती हैं। ऐसे में हम आपके लिए बिल्कुल न्यू लेटेस्ट कड़ा डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यू कड़ा डिजाइन

आप फ्लोरल वर्क पर ऐसे बैंगल्स खरीद सकती हैं। ये काफी हैवी लुक देते हैं। ये गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिल जाएगा। प्लेन साड़ी को अलग लुक देने के लिए ये बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टइलिश बैंगल्स डिजाइन

गोल्ड पैर्टन पर पत्ती और कली पर तैयार ऐसे गोल्ड जड़ाऊ कड़े वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। आप इसे फेस्टिव सीजन से लेकर किसी भी शादी-पार्टी में वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी कड़ा डिजाइन

दिन गोल्डन चेन और पर्ल वर्क तैयार बैंगल्स धूम मचा रहे हैं। अगर चूड़ी पहनना नहीं पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये हाथों को भरा लुक देने के साथ काफी प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बैंगल डिजाइन

ट्रेडिशनल जूलरी इन दिनों यंग लेडीज को खूब पसंद आ रही है। अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है और डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन हैं तो भगवान आकृति पर तैयार कड़ों को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल बैंगल्स डिजाइन

ब्राइडल बैंगल्स थोड़े हैवी होने चाहिए जो रॉयल लुक दें। आप भी जड़ाऊ और ट्रेडिशनल आर्ट पसंद करती हैं तो राजवाड़ी डिजाइन में ऐसे कंगन चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट डिजाइनर कड़ा डिजाइन

महिलाएं हर साड़ी के साथ गोल्ड बैंगल्स नहीं पहन सकती हैं। ऐसे में आपके स्टोनवर्क पर मल्टीकलर बैंगल्स भी होने चाहिए। 500 रुपए में एक से बढ़कर एक शानदार बैंगल्स डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वुमन बैंगल डिजाइन

वहीं ओवर साइज्ड कंगन पहनना पसंद हैं तो मल्टी स्टोनवर्क पर आस इसे चुनें। ये काफी प्यारे लगते हैं। बाजार-ऑनलाइन बजट के अकॉर्डिंग ऐसे कड़े खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

'सुहाग' की नजर नहीं कभी भटकेगी, पहनें श्रेया सरन सी 8 साड़ी

नवरात्रि में दिखेंगी सोने-सी खरी, चुनें Jahnvi Kapoor सी 6 Saree

Karwa Chauth 2024 के लिए आज ही सिलवाने डालें 7 Dori Blouse Designs

Bustier Blouse Designs की बंपर डिमांड, बोरिंग साड़ी में डाल रहे प्राण