Hindi

Karwa Chauth 2024 के लिए आज ही सिलवाने डालें 7 Dori Blouse Designs

Hindi

जिग-जैग डोरी डिजाइन

इस ब्लाउज डिजाइन में अलग स्टाइल में डोरी लगाई गई है। बैक पर डोरी से जिग जैग का डिजाइन बनाया गया है। कुछ नया ट्राई करने के लिए आप वी-यू नेक डिजाइन पर डोरी लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस मल्टी डोरी डिजाइन

फ्रंट के साथ-साथ बैक ब्लाउज का डिजाइन भी मायने रखता है। आप इस करवाचौथ पर ग्लैमरल लुक पाने के लिए इस तरह का बैकलेस मल्टी डोरी डिजाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल बैक डोरी हुक

डोरी का नया स्टाइल चाहिए तो आप ऐसे साड़ी का कपड़ा इस्तेमाल कर फ्रिल बैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में हुक की जगह डोरी लगवाएं। ये ब्लाउज का डिजाइन दोगुना खूबसूरत बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क फिटिंग डोरी डिजाइन

आप इस तरह का डिजाइनर स्टोन वर्क फिटिंग डोरी डिजाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए हैवी लटकन भी डोरी में लगवाएं। यकीन मानिए ये आपको सबसे अलग लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन डुअल डोरी ब्लाउज

आप चाहें तो डबल डोरी डिजाइन बैकलेस ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका ब्लाउज डिजाइन हैवी है तो लटकन हल्की होनी चाहिए। नहीं तो लुक ओवरडू लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज विद फॉलिंग डोरी

सीक्वेन का फैशन काफी चलन में है। साड़ी से लेकर लहंगे में यह डिजाइन पसंद किया जाता है। आप ऐसा सीक्वेन ब्लाउज विद फॉलिंग डोरी बनवा सकती हैं ये एकदम फ्रेश डिजाइन है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर वीनेक फिटिंग डोरी

यह कहा जा सकता है कि डोरी से ब्लाउज की सुंदरता बड़ जाती है। फोटो में दिखाया गया कि डिजाइनर लुक देने के लिए इस हॉल्टर नेक ब्लाउज में पीछे से वीनेक के साथ फिटिंग डोरी दी गई है।

Image credits: Pinterest

Bustier Blouse Designs की बंपर डिमांड, बोरिंग साड़ी में डाल रहे प्राण

जन्नत जुबैर vs अवनीत कौर में कौन ज्यादा फैशनेबल ? यहां करें चेक

मिनिमल मेकअप में लगेंगी लेडी Boss, चुनें Alia - Triptii से मेकअप Look

लूट लो जमकर! 450 रु के अंदर मिल जाएंगे Lipstick के 16 बेहतरीन Shades