मिनिमल मेकअप में लगेंगी लेडी Boss, चुनें Alia - Triptii से मेकअप Look
Hindi

मिनिमल मेकअप में लगेंगी लेडी Boss, चुनें Alia - Triptii से मेकअप Look

आलिया भट्ट का मेकअप लुक
Hindi

आलिया भट्ट का मेकअप लुक

मिनिमल मेकअप करके कैसे खूबसूरत दिखा जाए, ये कोई ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट से सीखे। आलिया भट्ट का सॉफ्ट मोनोटोन मेकअप लुक ऑफिस गर्ल पिकअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram
 ऑफिस लुक के लिए न्यूड लिपिस्टक
Hindi

ऑफिस लुक के लिए न्यूड लिपिस्टक

आलिया भट्ट ने कोट-पैंट लुक के साथ ट्रेंडी मेकअप लुक फॉलो किया है। मैट बेस के साथ रोजी ब्लश और न्यूड लिपिस्टिक उन्हें बेहद गॉर्जियस बना रही है।

Image credits: instagram
मस्कारा कोटेड लैशेज
Hindi

मस्कारा कोटेड लैशेज

आलिया ने आई मेकअप के लिए मस्कारा कोटेड लैशेज इस्तेमाल की हैं। साथ ही गोल्ड आईशैडो एक्ट्रेस को कम्प्लीट लुक दे रहा है। आप भी ऐसा मेकअप रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लश को किया हाइलाइट

आलिया भट्ट के मेकअप लुक में पीच ब्लश को सबसे ज्यादा हाईलाइट किया गया है। साथ ही प्लेन आईब्रो लुक भी ऑफिस के हिसाब से परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन हूप्स लग रहे कमाल

आलिया भट्ट के मिनिमल मेकअप को उनके गोल्डन हूप्स इनहेंस कर रहे है। अगर आप भी ऑफिस में लेडी बॉस लुक चाहती हैं तो आलिया भट्टे से मेकअप आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी का मेकअप लुक

तृप्ति ने परफेक्ट फाउंडेशन के साथ पीच पिंक ब्लश और ग्लॉसी लिप्स से लुक पूरा किया है। आप ऑफिस में नैचुरल लुक के लिए तृप्ति जैसा मिनिमल मेकअप कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

तृप्ति का इनसाइड आउट आईलाइनर

तृप्ति के डायमंड स्टड्स और सिल्वर ईयरकफ के साथ इनसाइड आउट आईलाइनर एक्ट्रेस को क्लासी लुक दे रहा है। आप भी अपलिफ्ट बन के साथ ऐसा मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

लूट लो जमकर! 450 रु के अंदर मिल जाएंगे Lipstick के 16 बेहतरीन Shades

किचन में मक्खियों का नहीं होगा बसेरा, इन 6 धांसू TIPS करें तुरंत ट्राई

एक से बढ़कर एक सनग्लासेस लगाती हैं Mrs. Dhoni, ट्राई करें ये 8 Eyewear

सलवार सूट को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जवाब जानकर बाल नोंच लेंगे आप