एक से बढ़कर एक सनग्लासेस लगाती हैं Mrs. Dhoni, ट्राई करें ये 8 Eyewear
Other Lifestyle Sep 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कैट आई सनग्लासेस
साक्षी धोनी अक्सर अपनी आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए सनग्लासेस लगाती हैं। जिसमें वह एक से बढ़कर एक डिजाइन ट्राई करती हैं। जैसे उन्होंने ये कैट आई सनग्लासेस लगाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
एविएटर स्टाइल सनग्लासेस
साक्षी धोनी की तरह सोबर और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर के एविएटर भी लगा सकते हैं। इस तरह के सनग्लासेस बहुत ही क्लासी लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन सनग्लासेस डिजाइन
सनग्लासेस में वाइब्रेंट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके से गोल्डन शाइनिंग वाला सनग्लास भी लगा सकते हैं। ओवरसाइज सनग्लासेस आपकी आइस को बहुत अट्रैक्टिव लुक देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन एविएटर स्टाइल सनग्लासेस
गोल्डन कलर के शाइनिंग ग्लासेस में आप एविएटर डिजाइन के सनग्लासेस लगा सकते हैं और साक्षी की तरह एकदम कूल लुक पा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ओवल शेप सनग्लासेस
धूप में अपनी आंखों को प्रोटेक्शन देने के लिए आप इस तरीके के ओवल शेप सनग्लासेस भी पहन सकते हैं, जिसमें ब्लैक कलर का ही मोटा सा फ्रेम दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक स्मॉल फ्रेम सनग्लासेस
राउंड फेस पर इस तरह के छोटे फ्रेम वाले ब्लैक सनग्लासेस भी बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। इससे आंखों को प्रोटेक्शन भी मिलता है और स्टाइल भी कमाल का लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ओवरसाइज सनग्लासेस
राउंड फेस पर ओवरसाइज सनग्लासेस भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जैसे साक्षी धोनी ने ब्लैक कलर का ओवर साइज कैट आई सनग्लासेस पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राउन एंड व्हाइट फ्रेम सनग्लासेस
साक्षी धोनी की तरह आप व्हाइट फ्रेम में कैट आई वाले सनग्लासेस भी पहन सकती हैं, जिसमें डार्क ब्राउन कलर के ग्लासेस लगाए हैं।