2 हजार में ऐसे पाएं राधिका मर्चेंट जैसा 90,000 का डिजाइनर लुक
Other Lifestyle Sep 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
एथनिक लुक फिर वायरल
राधिक मर्चेंट देखते ही देखते फैशन क्वीन बन चुकी हैं। उनके एथनिक लुक तो सबसे ज्यादा खुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में गणेश पूजा के दौरान उनको शानदार फ्यूशिया शरारा सूट में देखा गया।
Image credits: Our own
Hindi
ब्रॉकेट सिल्क शरारा सूट
राधिका ने इस बार ब्रॉकेड सिल्क शरारा सूट सेट चुना था। इस थ्री-पीस सलवार-कमीज, दुपट्टा सेट में राधिका बहुत की कमाल लग रही हैं। लेकिन इस सूट के लिए उन्होंने मोटी कीमत खर्च की है।
Image credits: Our own
Hindi
मोटी कीमत में खरीदा सूट
Lajjoo C कलेक्शन से राधिका ने इस सूट सेट को खरीदा है। वी-नेकलाइन कुर्ते को मरोडी टैक्निक से सजाया गया है और इसमें पैस्ले मोटिफ्स हैं। जरदोजी डिटेलिंग सूट की कीमत ₹ 89,900 है।
Image credits: Our own
Hindi
2 हजार के बजट में रीक्रिएट
इस महंगे सूट को आप मात्र 2 हजार के बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको इसके लिए 5 मीटर ब्रोकेड कपड़ा खरीदना होगा। आप हूबहू पैटर्न के लिए ब्रोकेड सिल्क कपड़ा खरीदें।
Image credits: Our own
Hindi
सिंथेटिक से सिल्क ब्रोकेड वैराइटी
आप बेसिक ब्रोकेड सिंथेटिक और सिल्क में इसे चुनेंगे तो ये आपको लोकल मार्केट में 300 से हाईएस्ट ₹1,500 प्रति मीटर मिल जाएगा। आप चाहें तो इसपर बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लोकल टेलर से बनवाएं शरारा
इस हिसाब से आपको मोटा-मोटा 1500 रुपए के अंदर 5 मीटर सूट के लिए कपड़ा मिल जाएगा। इसके बाद आप चाहें तो खुद या पास के टेलर से इसे शॉर्ट कुर्ती और कलीदार शरारा में बनवा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कस्टमाइज करें दुपट्टा
सूट बनने के बाद आप नेट का 100 रुपए के बजट में आने वाला दुपट्टा खरीद लें। फिर इसे आसपास से बॉर्डर लेस के साथ हैवी लुक दे सकती हैं। लीजिए आपका 2 हजार में डिजाइनर सूट तैयार है।