राधिक मर्चेंट देखते ही देखते फैशन क्वीन बन चुकी हैं। उनके एथनिक लुक तो सबसे ज्यादा खुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में गणेश पूजा के दौरान उनको शानदार फ्यूशिया शरारा सूट में देखा गया।
राधिका ने इस बार ब्रॉकेड सिल्क शरारा सूट सेट चुना था। इस थ्री-पीस सलवार-कमीज, दुपट्टा सेट में राधिका बहुत की कमाल लग रही हैं। लेकिन इस सूट के लिए उन्होंने मोटी कीमत खर्च की है।
Lajjoo C कलेक्शन से राधिका ने इस सूट सेट को खरीदा है। वी-नेकलाइन कुर्ते को मरोडी टैक्निक से सजाया गया है और इसमें पैस्ले मोटिफ्स हैं। जरदोजी डिटेलिंग सूट की कीमत ₹ 89,900 है।
इस महंगे सूट को आप मात्र 2 हजार के बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको इसके लिए 5 मीटर ब्रोकेड कपड़ा खरीदना होगा। आप हूबहू पैटर्न के लिए ब्रोकेड सिल्क कपड़ा खरीदें।
आप बेसिक ब्रोकेड सिंथेटिक और सिल्क में इसे चुनेंगे तो ये आपको लोकल मार्केट में 300 से हाईएस्ट ₹1,500 प्रति मीटर मिल जाएगा। आप चाहें तो इसपर बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।
इस हिसाब से आपको मोटा-मोटा 1500 रुपए के अंदर 5 मीटर सूट के लिए कपड़ा मिल जाएगा। इसके बाद आप चाहें तो खुद या पास के टेलर से इसे शॉर्ट कुर्ती और कलीदार शरारा में बनवा सकती हैं।
सूट बनने के बाद आप नेट का 100 रुपए के बजट में आने वाला दुपट्टा खरीद लें। फिर इसे आसपास से बॉर्डर लेस के साथ हैवी लुक दे सकती हैं। लीजिए आपका 2 हजार में डिजाइनर सूट तैयार है।