महिलाओं का श्रंगार मंगलसूत्र के बिना अधूरा है। लॉन्ग मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गई हैं तो हम आपके लिए लेटेस्ट सिंपल शॉर्ट मंगलसूत्र लेकर आए हैं। जिसे जिम से ऑफिस तक में पहन सकती हैं।
कुछ अलग ट्राई करना है तो शंख पैर्टन पर ऐसा मंगलूत्र चुनें। जहां नीचे की ओर नग जोड़ा गया है। आपको बजट के अकॉर्डिंग ऐसे मंगलसूत्र की कई डिजाइन मिल जाएंगी।
अगर आप चाहती हैं मंगलसूत्र छोटा भी हो और डिजाइनर भी तो ऐसे डिजाइन चुनें। जहां तीन हाफ मून में अलग-अलग तरह के नग लगे हैं। ये सूट-साड़ी के साथ यूनिक लगेगा।
घुंघरू और नग पर बना ये शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन वर्किंग वुमन कैरी कर सकती हैं। ये काफी लाइटवेट होती है। बाजार में इस तरह के कई मंगलसूत्र डिजाइन मिल जाएंगे।
पतली गोल्डन चने पर मोतियों का थ्री लेयर मंगलसूत्र काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। अगर आप केवल एक जूलरी से गला भरा रखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
फ्लावर पैर्टन पर डेलीवियर मंगलसूत्र की ये डिजाइन काफी प्यारी है। जो न तो हैवी और न ही भड़कीली और आप ऐसा मंगलसूत्र कस्टमाइज करवा सकती हैं।
वहीं बजट अच्छा-खासा है तो डायमंड मंगलसूत्र चुनें। डायमंड पर एक से बढ़कर मंगलसूत्र मिल जाएंगे। जिसे आप मोतियों के माले या फिर चेन डिजाइन में कैरी कर सकती हैं।
महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो केबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन चुनें। आर्टफिशियल इस तरह के कई पैर्टन 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे।