Hindi

जींस,सूट-साड़ी हर लुक संग जचेंगे Short Mangal Sutra के लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

महिलाओं का श्रंगार मंगलसूत्र के बिना अधूरा है।  लॉन्ग मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गई हैं तो हम आपके लिए लेटेस्ट सिंपल शॉर्ट मंगलसूत्र लेकर आए हैं। जिसे जिम से ऑफिस तक में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

कुछ अलग ट्राई करना है तो शंख पैर्टन पर ऐसा मंगलूत्र चुनें। जहां नीचे की ओर नग जोड़ा गया है। आपको बजट के अकॉर्डिंग ऐसे मंगलसूत्र की कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आप चाहती हैं मंगलसूत्र छोटा भी हो और डिजाइनर भी तो ऐसे डिजाइन चुनें। जहां तीन हाफ मून में अलग-अलग तरह के नग लगे हैं। ये सूट-साड़ी के साथ यूनिक लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमिलिस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

घुंघरू और नग पर बना ये शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन वर्किंग वुमन कैरी कर सकती हैं। ये काफी लाइटवेट होती है। बाजार में इस तरह के कई मंगलसूत्र डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल मंगलसूत्र डिजाइन

पतली गोल्डन चने पर मोतियों का थ्री लेयर मंगलसूत्र काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। अगर आप केवल एक जूलरी से गला भरा रखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर मंगलसूत्र डिजाइन

फ्लावर पैर्टन पर डेलीवियर मंगलसूत्र की ये डिजाइन काफी प्यारी है। जो न तो हैवी और न ही भड़कीली और आप ऐसा मंगलसूत्र कस्टमाइज करवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

वहीं बजट अच्छा-खासा है तो डायमंड मंगलसूत्र चुनें। डायमंड पर एक से बढ़कर मंगलसूत्र मिल जाएंगे। जिसे आप मोतियों के माले या फिर चेन डिजाइन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

केबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन

महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो केबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन चुनें। आर्टफिशियल इस तरह के कई पैर्टन 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

सस्ते में बनें स्टाइलिश ! भारत के इन बाजारों से खरीदें Branded Jeans

मलाइका या अमृता: किसका लहंगा लुक है सबसे ज्यादा खूबसूरत? करें ट्राई

बालकनी में पिया संग शाम गुजरेगी शानदार, इन टिप्स की मदद से सजाएं

परपोती भी पहनेंगी आपकी बनारसी साड़ी, इन तरीकों से करें रखरखाव