जबतक महिला के वार्डरोब में बनारसी साड़ी ना हो, साड़ी कलेक्शन अधूरा माना जाता है। एक विरासत के तौर पर इसे देखा जाता है। पहनने के बाद तो महिला के पर्सनालिटी में एक अलग निखार आता है।
हैवी जरी के काम से सजे बनारसी साड़ी की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ताकि इसकी चमक सालो साल बनी रह सके। आइए बताते हैं साड़ी की केयर कैसे करें।
बनारसी साड़ी पर कभी भी डायरेक्ट परफ्यूम ना लगाएं। ये आपकी खूबसूरत साड़ी पर दाग लगा सकती है। जगह-जगह स्पॉट बन जाएंगे और साड़ी खराब हो जाएगी।
बनारसी साड़ी को घर पर या हाथों से बिल्कुल ना धोएं। वॉशिंग मशीन में भी ना डालें। पहनें के बाद ड्राई क्लीनिंग में साफ कराएं।
बनारसी साड़ी को डायरेक्ट सनलाइट या नमी वाले जगह पर स्टोर ना करें। इसे हमेशा ड्राई प्लेस और सनलाइनट से दूर स्टोर करें। नहीं तो साड़ी का रंग जा सकता है।
बनारसी साड़ी को कॉटन या मसलिन कपड़ा में रैप करके रखें। यह साड़ी को डस्ट और नमी से बचाकर रखता है।
साड़ी को रखने के बाद उसे वैसे ही नहीं छोड़ देना चाहिए। इसे चार-पांच महीने में एक बार खोलना चाहिए। ताकि साड़ी के फैब्रिक का शेप सही रहे।