परपोती भी पहनेंगी आपकी बनारसी साड़ी, इन तरीकों से करें रखरखाव
Hindi

परपोती भी पहनेंगी आपकी बनारसी साड़ी, इन तरीकों से करें रखरखाव

बनारसी साड़ी एक विरासत
Hindi

बनारसी साड़ी एक विरासत

जबतक महिला के वार्डरोब में बनारसी साड़ी ना हो, साड़ी कलेक्शन अधूरा माना जाता है। एक विरासत के तौर पर इसे देखा जाता है। पहनने के बाद तो महिला के पर्सनालिटी में एक अलग निखार आता है।

Image credits: pinterest
बनारसी साड़ी की देखभाल
Hindi

बनारसी साड़ी की देखभाल

हैवी जरी के काम से सजे बनारसी साड़ी की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ताकि इसकी चमक सालो साल बनी रह सके। आइए बताते हैं साड़ी की केयर कैसे करें।

Image credits: zari_banarasi Instagram
बनारसी साड़ी पर परफ्यूम ना मारे
Hindi

बनारसी साड़ी पर परफ्यूम ना मारे

बनारसी साड़ी पर कभी भी डायरेक्ट परफ्यूम ना लगाएं। ये आपकी खूबसूरत साड़ी पर दाग लगा सकती है। जगह-जगह स्पॉट बन जाएंगे और साड़ी खराब हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी की ड्राई क्लीनिंग कराएं

बनारसी साड़ी को घर पर या हाथों से बिल्कुल ना धोएं। वॉशिंग मशीन में भी ना डालें। पहनें के बाद ड्राई क्लीनिंग में साफ कराएं।

Image credits: social media
Hindi

ड्राई प्लेस पर स्टोर करें

बनारसी साड़ी को डायरेक्ट सनलाइट या नमी वाले जगह पर स्टोर ना करें। इसे हमेशा ड्राई प्लेस और सनलाइनट से दूर स्टोर करें। नहीं तो साड़ी का रंग जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मसलिन कपड़ा में लपेट कर रखें

बनारसी साड़ी को कॉटन या मसलिन कपड़ा में रैप करके रखें। यह साड़ी को डस्ट और नमी से बचाकर रखता है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को खोलते रहें

साड़ी को रखने के बाद उसे वैसे ही नहीं छोड़ देना चाहिए। इसे चार-पांच महीने में एक बार खोलना चाहिए। ताकि साड़ी के फैब्रिक का शेप सही रहे।

Image credits: social media

मोती सी दिखेगी सफेदी, 5 Tips से घर में चमकाएं White Shoes & Footwear

कांजीवरम में ढूंढ रहीं बेस्ट डिजाइंस? 8 Celebs से चुराएं Saree Ideas

पर्ल ब्लाउज में अप्सरा सी लगीं Janhvi Kapoor, जबरदस्त हैं 5 लहंगे Look

अंबानी की बहू और वो भी सिंपल! सस्ता दिखने वाला ये सूट भी इतना महंगा