अंबानी की बहू और वो भी सिंपल! सस्ता दिखने वाला ये सूट भी इतना महंगा
Other Lifestyle Sep 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
एथनिक धोती-कुर्ता लुक
राधिका मर्चेंट का गणेश विसर्जन वाला ब्लू लुक खूब वायरल हो रहा है। इस एथनिक धोती-कुर्ता लुक में राधिका खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। हालांकि ये कुर्ता सेट भी डिजाइनर है।
Image credits: Our own
Hindi
नेवी ब्लू ट्यूनिक कुर्ता
राधिका मर्चेंट ने एक सरल लेकिन शानदार पारंपरिक लुक चुना। उन्होंने डिजाइनर लेबल जयंती रेड्डी के वार्डरोब से एक नेवी ब्लू ट्यूनिक कुर्ता पहना। जो कि बहुत ही क्लासिक लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
सूट पर गोल्ड जरदोजी कढ़ाई
कुर्ता में राउंड नेकलाइन, गोल्ड जरदोजी कढ़ाई, क्वार्टर-लेंथ ट्रम्पेट स्लीव्स, एक फ्लोई सिल्हूट और एक घुमावदार अनईवन हेमलाइन है। इसी वजह से ये सलवार सूट स्टनिंग लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्क फ्लेयर्ड पैंट
इस सूट सेट के साथ मिंट ग्रीन रंग की सिल्क फ्लेयर्ड पैंट है। इसके साथ ट्यूनिक कुर्ता वाला स्टाइल लीक से एकदम हटकर लग रहा है। इसमें पैंट के मैचिंग का ही दुपट्टा पेयर किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
पहनीं मिनिमल जूलरी
राधिका मर्चेंट के इस सिंपल से सूट की कीमत 109,900 रुपए है। उन्होंने गणेश विसर्जन के लिए सभी एक्सेसरीज को छोड़कर और सिर्फ एक अंगूठी और अपना सिंगल-स्ट्रैंड मंगलसूत्र पहना था।
Image credits: Our own
Hindi
नो मेकअप लुक
राधिका का इस दौरान नो मेकअप लुक नजर आया। आखिर में राधिका ने स्लीक पोनीटेल के साथ बंधे बालों से फिनिशिंग टच दिया।