अंबानी की बहू और वो भी सिंपल! सस्ता दिखने वाला ये सूट भी इतना महंगा
Hindi

अंबानी की बहू और वो भी सिंपल! सस्ता दिखने वाला ये सूट भी इतना महंगा

एथनिक धोती-कुर्ता लुक
Hindi

एथनिक धोती-कुर्ता लुक

राधिका मर्चेंट का गणेश विसर्जन वाला ब्लू लुक खूब वायरल हो रहा है। इस एथनिक धोती-कुर्ता लुक में राधिका खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। हालांकि ये कुर्ता सेट भी डिजाइनर है।

Image credits: Our own
नेवी ब्लू ट्यूनिक कुर्ता
Hindi

नेवी ब्लू ट्यूनिक कुर्ता

राधिका मर्चेंट ने एक सरल लेकिन शानदार पारंपरिक लुक चुना। उन्होंने डिजाइनर लेबल जयंती रेड्डी के वार्डरोब से एक नेवी ब्लू ट्यूनिक कुर्ता पहना। जो कि बहुत ही क्लासिक लग रहा था।

Image credits: Our own
सूट पर गोल्ड जरदोजी कढ़ाई
Hindi

सूट पर गोल्ड जरदोजी कढ़ाई

कुर्ता में राउंड नेकलाइन, गोल्ड जरदोजी कढ़ाई, क्वार्टर-लेंथ ट्रम्पेट स्लीव्स, एक फ्लोई सिल्हूट और एक घुमावदार अनईवन हेमलाइन है। इसी वजह से ये सलवार सूट स्टनिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

सिल्क फ्लेयर्ड पैंट

इस सूट सेट के साथ मिंट ग्रीन रंग की सिल्क फ्लेयर्ड पैंट है। इसके साथ ट्यूनिक कुर्ता वाला स्टाइल लीक से एकदम हटकर लग रहा है। इसमें पैंट के मैचिंग का ही दुपट्टा पेयर किया गया है। 

Image credits: Our own
Hindi

पहनीं मिनिमल जूलरी

राधिका मर्चेंट के इस सिंपल से सूट की कीमत 109,900 रुपए है। उन्होंने गणेश विसर्जन के लिए सभी एक्सेसरीज को छोड़कर और सिर्फ एक अंगूठी और अपना सिंगल-स्ट्रैंड मंगलसूत्र पहना था।

Image credits: Our own
Hindi

नो मेकअप लुक

राधिका का इस दौरान नो मेकअप लुक नजर आया। आखिर में राधिका ने स्लीक पोनीटेल के साथ बंधे बालों से फिनिशिंग टच दिया।

Image credits: Our own

500 सालों तक नई दिखेंगी जरी सिल्क साड़ियां, बस फॉलों करें ये 7 Tips

Sonakshi Sinha के सूट की कीमत ठनका देगी माथा, सोना-हीरा जड़ा है क्या?

शादीशुदा बेटियों को मां भूल कर भी गिफ्ट ना करें ये 7 चीजें

धनश्री सी लगेंगी लक्ष्मी का रूप, गणपति विसर्जन में पहनें ये आउटफिट