Hindi

500 सालों तक नई दिखेंगी जरी सिल्क साड़ियां, बस फॉलों करें ये 7 Tips

Hindi

मैटल हैंगर न करें यूज

जरी की साड़ियों में मेटल वर्क होता है। अगर आप लोहे के हैंगर में साड़ी हैंग करेंगी तो दाग का खतरा बढ़ जाता है। सिल्क साड़ी की देखभाग के लिए हैंगर का इस्तेमाल न करें। 

Image credits: social media
Hindi

तेज धूप से बचाएं

साड़ियों की लंबी उम्र के लिए कभी भी उन्हें तेज धूप में रखने की गलती ना करें। अगर आपको कुछ समय के लिए धूप दिखानी है तो साड़ी के ऊपर कॉटन कपड़ा रखें और आधे घंटे बाद हटा लें। 

Image credits: social media
Hindi

पॉलीथीन की जगह कॉटन बैग

सिल्क साड़ी की देखभाग के लिए उन्हें प्लास्टिक की जगह सूती बैग में रखें। प्लास्टिक बैग में साड़ियों में फफूंद लगने का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी में न लगाएं परफ्यूम

सिल्क की साड़ियों में परफ्यूम लगाने की गलती ना करें। परफ्यूम लगाने से साड़ी में दाग लग जाता है जो कि दिखने में बेहद खराब लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कराएं ड्राईक्लीन

अगर आपकी सिल्क जरी साड़ी गंदी दिख रही है तो उसे घर में धोने की बजाय ड्राईक्लीन कराएं। अगर हल्का-सा दाग लगा है तो रगड़े नहीं बल्कि कॉटन कपड़े से हल्के हाथ साफ करें। 

Image credits: social media
Hindi

लौंग का करें इस्तेमाल

कभी भी बैग में एक साड़ी से ज्यादा न रखें। आप कीड़े से बचाने के साड़ी के बीच में लिए लौंग रख सकती हैं। इससे सालों साल आपकी सिल्क साड़ी नई जैसी बनी रहेगी। 

Image credits: social media
Hindi

हवा में सुखाएं

हमेशा रेशम की साड़ियों को हवा में सुखाने की कोशिश करें। आप सूखे तौलिये के ऊपर साड़ी रख सकती हैं। कभी भी तार में रेशम की साड़ी न लटकाएं वरना धागे खिंच जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

ज्वेलरी से सुरक्षित रखें रेशम साड़ी

आपको रेशम की साड़ी को हमेशा हैवी ज्वेलरी से बचा कर रखना चाहिए। ज्वेलरी में साड़ी के धागे फंस सकते हैं जिससे सिल्क साड़ी खराब हो सकती है। 

Image Credits: instagram