कॉफी पाउडर में कुछ मात्रा में तंबाकू मिलाएं और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। छिपकली भगाने वाले स्थान में 1 से 2 गोलियां रख दें। आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा।
नेफस्थलीन पाउडर को डेटॉल के साथ मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। छिपकली वाले स्थान में स्प्रे कर दें। यकीन मानिए छिपकली रास्ता भूल जाएगी।
प्याज, लहसन, काली मिर्च, बेकिंग सोड़ा और नींबू को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे छानकर स्प्रे बना लें। जहां छिपकली आती है वहां स्प्रे कर दें। छिपकली भाग जाएंगी।
अगर आप अंडे का इस्तेमाल करते हैं तो अंडे के छिलकों को छिपकली वाले स्थान पर रख दें। महक से छिपकलियों दूर भाग जाएंगी।
अगर किचन में जमीन में छिपकलियां आती है तो आप प्याज के टुकड़ों को काट कर रख दें। छिपकलियों को प्याज की महक बिल्कुल पसंद नहीं।
दो से चार कली लहसुन पेस्ट को किसी टिशू पेपर में लपेटकर घर के विभिन्न हिस्सों में रख दें। ऐसा करने से घर की सभी छिपकलियां बाहर निकल जाएंगी।
छिपकलियों को भगाने का सबसे आसान तरीका मोर पंख माना जाता है। घर के उन स्थानों पर मोर पंख लगा दें जहां छिपकलियां बार-बार आकर परेशान करती हैं।