अब छिपकली भागेगी दुम दबाकर, Try करें Lizard भगाने के 7 धांसू Tips
Hindi

अब छिपकली भागेगी दुम दबाकर, Try करें Lizard भगाने के 7 धांसू Tips

कॉफी
Hindi

कॉफी

कॉफी पाउडर में कुछ मात्रा में तंबाकू मिलाएं और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। छिपकली भगाने वाले स्थान में 1 से 2 गोलियां रख दें। आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा।

Image credits: social media
नेफस्थलीन
Hindi

नेफस्थलीन

नेफस्थलीन पाउडर को डेटॉल के साथ मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। छिपकली वाले स्थान में स्प्रे कर दें। यकीन मानिए छिपकली रास्ता भूल जाएगी।

Image credits: social media
छिपकली भगाने का स्प्रे
Hindi

छिपकली भगाने का स्प्रे

प्याज, लहसन, काली मिर्च, बेकिंग सोड़ा और नींबू को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे छानकर स्प्रे बना लें। जहां छिपकली आती है वहां स्प्रे कर दें। छिपकली भाग जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

अंडे के छिलके

अगर आप अंडे का इस्तेमाल करते हैं तो अंडे के छिलकों को छिपकली वाले स्थान पर रख दें। महक से छिपकलियों दूर भाग जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

प्याज के टुकड़े

अगर किचन में जमीन में छिपकलियां आती है तो आप प्याज के टुकड़ों को काट कर रख दें। छिपकलियों को प्याज की महक बिल्कुल पसंद नहीं।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन का पेस्ट

दो से चार कली लहसुन पेस्ट को किसी टिशू पेपर में लपेटकर घर के विभिन्न हिस्सों में रख दें। ऐसा करने से घर की सभी छिपकलियां बाहर निकल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

मोप पंख

छिपकलियों को भगाने का सबसे आसान तरीका मोर पंख माना जाता है। घर के उन स्थानों पर मोर पंख लगा दें जहां छिपकलियां बार-बार आकर परेशान करती हैं।

Image credits: social media

लाल सूट की Latest Variety, 20s से 60s की हर उम्र पर लगेंगे स्टनिंग

Indo Western Dress में गणेश विसर्जन पर पाएं Shilpa Shetty जैसा लुक

अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try

पतले बालों को दें परफेक्ट लुक, चुनें Malaika Arora जैसी Hairstyles