Hindi

Indo Western Dress में गणेश विसर्जन पर पाएं Shilpa Shetty जैसा लुक

Hindi

शिल्पा शेट्टी डिजाइनर आउटफिट

गणपति विजर्सन के लिए आउटफिट डिसाइड नहीं किया है। तो इस बार साड़ी-सूट की बजाय शिल्पा शेट्टी के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को चुन सकती हैं जो आपको सबसे अलग दिखाएंगे। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

थाई स्लिट साड़ी काफी सेसी लगती है। अगर एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो ये आउटफिट बेस्ट है। एक्ट्रेस ने थ्रेड वर्क राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

प्रिंटेड जंपसूट

जंपसूट पहनना पसंद हैं तो शिल्पा शेट्टी जैसा प्रिंटेड जंपसूट चुनें। ये काफी डिसेंट लुक देते हैं। मार्कट में 1-2 हजार में प्रिंटेड जंपसूट के कई यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

क्रॉप टॉप विद श्रग

रेड कलर महफिल की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आप भी रेड पैंट को मैचिंग लॉन्ग श्रक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में हैवी लॉन्ग नेकलेस और ओपन हेयर प्यारे लगेंगे।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

येलो स्लिट गाउन

गणेश विसर्जन पर वाइब्रेंट कलर कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने जैस्मिन स्लीव पर घेरदार नेट गाउन स्टाइल किया है। मार्केट में 1500 रुपए में मिलता-जुलता आउटफिट मिल जाएगा।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

शोल्डर केप गरारा सेट

गणेश चतुर्थी पर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो शिल्पा शेट्टी के गरार सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने वन केप कुर्ती कैरी की है। बाजार में 1-2 हजार में ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

डिजाइनर क्रॉप टॉप लहंगा

प्लीटेड रेड लहंगे को हैवी लुक देते हुए शिल्पा शेट्टी ने एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप पहना है। अगर आप गणपति विसर्जन पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद शर्ट

शिल्पा शेट्टी की ये ड्रेस काफी यूनिक है। जहां एक्ट्रेस ने येलो प्लीटेड स्कर्ट को मैचिंग साटन शर्ट के साथ स्टाइल किया है। उनके लुक में चार चांद एमराल्ड नेकलेस लगा रहा है। 

Image credits: insta- theshilpashetty

अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try

पतले बालों को दें परफेक्ट लुक, चुनें Malaika Arora जैसी Hairstyles

दुर्गा स्वरूपा लगेगा रूप, Navratri पर नई बहू पहनें करीना सा लाल सूट

नौसिखिया गर्ल्स केवल 500 रु में तैयार कर सकती हैं Makeup Kit