Hindi

नौसिखिया गर्ल्स केवल 500 रु में तैयार कर सकती हैं Makeup Kit

Hindi

कम बजट में मेकअप किट

अगर आपने कभी मेकअप किट नहीं बनाई है तो हम आपको ऐसे कुछ प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जो 500 रुपये में आ जाएंगे। बजट बढ़ाने के साथ ही आपकी किट मेकअप रिच हो जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

फाउंडेशन कॉम्बो

आजकल मार्केट में प्राइमर, फाउंडेशन और सीरम कॉम्बो वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं। आप कम रेट में तीन मेकअप का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं। 250 रु में फाउंडेश का कॉम्बो पैक खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

काजल और आईलाइनर

वाटर प्रूफ, लॉन्ग टाइम ड्यूरेशन वाले अच्छी कंपनी के काजल आपको आसानी से 50 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं 150 रु में आईलाइनर खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिपिस्टिक

आपकी मेकअप किट में मैट और लिक्विड लिपिस्टिक जरूर होनी चाहिए। अपनी पसंद के हिसाब से कलर चुनें। आपको ब्रांडेड लिपिस्टिक आसानी से 100 रु में मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

मस्कारा

आपका बेसिक मेकअप किट 500 रुपये में तैयार हो जाएगा। अगर बजट ज्यादा है तो 200 रुपये में ब्रांडेंड मस्कारा खरीद सकती हैं। वरना आप वैसलीन से भी काम चला सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हाइलाइटर

200 रुपये के अफोर्डेबल प्राइज में हाईलाइटर मिल जाएगा जो चेहरे की चमक को दो गुना बढ़ा देता है। बजट थोड़ा बढ़ाने पर आपकी मेकअप किट कम्प्लीट हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बीबी क्रीम से कम होगा खर्चा

अगर आप ब्रांडेड बीबी क्रीम स्किन में अप्लाई करती हैं तो फाउंडेशन की जरूरत महसूस नहीं होती है। आप 75 रुपये में अच्छी कंपनी की बीबी क्रीम खरीद सकती हैं। 

Image Credits: social media