Hindi

भरी भीड़ में नांची Radhika merchant, Nita Ambani ने मिलाया ताल से ताल

Hindi

गणपति बप्पा की विदाई

अंबानी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से गणपति बप्पा को विदा कर दिया है। जिसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सबसे ज्यादा लाइमलाइट नीता और छोटी बहू की बॉन्डिंग खींच रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

ढोल-ताशे पर किया डांस

फूलों के रथ पर भगवान गणेश को विदाई देते वक्त नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट बेहद खुश नजर आईं। दोनों इस दौरान भरी भीड़ में ढोल-ताशे पर जमकर डांस भी किया। 

Image credits: Our own
Hindi

नीता ने चुनीं ऑर्गेजा साड़ी

आप भी देख सकते हैं कैसे ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्‍पा की रथ यात्रा निकालते हुए सास-बहू एकसाथ जमकर नांचती दिखीं। इस दौरान नीता ने पिंक ऑर्गेजा साड़ी पहनी थी जो कि कमाल थी।  

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क कलीदार नीला सूट

विसर्जन के दौरान राधिका ने रॉयल ब्लू रंग का हैवी जरी वर्क कलीदार सूट पहना था। जो कि उनपर खूब जच रहा था। इसके साथ उन्होंने पैंट की पेयरिंग की थी। लुक को पोनीटेल से पूरा किया था। 

Image credits: Our own
Hindi

अनंत का एथनिक अटायर

राधिका के साथ इस दौरान अनंत अंबानी भी खूब डांस करते और पत्नी को प्रोटैक्ट करते दिखे। अनंत ने एथनिक अटायर के लिए ओरेंज कलर का बंदगला वाला कोटी कुर्ता सेट पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

पहुंचे बॉलीवुड सितारे

इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों ने भी अंबानी परिवार के घर पहुंचकर बप्पा को विदाई दी। सभी गणेश पूजा के बाद उनके साथ गुलाल के रंग में रंगकर खूब एंजॉय करते दिखे। 

Image credits: Our own

तुरंत करें लुक अपग्रेड, चुनें Nose Ring की 8 ट्रेंडी डिजाइन

200 रुपये में भर जाएगा बैग ! ये हैं भारत के सबसे सस्ती जूलरी मार्केट

टॉल गर्ल्स का कद दिखेगा ऊंचा-लंबा, पहनें तो दीपिका पादुकोण से 8 लहंगे

महंगे-मुलायम सैंडिल या जूते हो जाएं गंदे, बस अपनाएं ये 5 Easy Tips