Hindi

200 रुपये में भर जाएगा बैग ! ये हैं भारत के सबसे सस्ती जूलरी मार्केट

Hindi

भारत में सबसे सस्ती जूलरी कहां मिलती हैं

आज के जमाने में गोल्ड से ज्यादा आर्टिफिशियल जूलरी का क्रेज हैं। अगर आप भी अक्सर डिजाइनर जूलरी पसंद करती हैं तो अब बजट आड़े नहीं आएगा और न ही अब पैसों की टेंशन सताएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सबसे सस्ती जूलरी मार्केट

बता दें, भारत में ऐसी कई जूलरी मार्केट स्थित है जहां पर होलसेल के दाम पर आर्टफिशियल जूलरी मिलती है। खास बात है कि यहां पर 200 रुपए में झोलाभर जूलरी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली स्थित जनपथ मार्केट

अगर आप हर साड़ी के साथ मैचिंग जूलरी खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली स्थित जनपथ मार्केट एक्सप्लोरकर सकती हैं। यहां 10 रुपए से हजार रुपए तक इयररिंग्स,हार बैंग्ल्स की डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंगलुरू स्थित कमर्शियल स्ट्रीट

 टेंपल ऑक्सीडेंट जूलरी पसंद करती हैं तो बैंगलुरू स्थित कमर्शियल जाएं। ये देश की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट है। जहां एक्ट्रेस जैसी जूलरी हूबहु कम दामों में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैदराबाद की बेगम बाजार

हैदराबाद की बेगम बाजार एंटीक जूलरी के लिए फेमस है। यहां पर आर्टिफिशियल जूलरी के अलावा सोने-हीरे जूलरी का कारोबार होता है। अगर आप एंटीक ब्राइडल जूलरी चाहती हैं तो ये बाजार बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली की सरोजिनी नगर बाजार

दिल्ली गए और सरोजिनी नहीं गए तो क्या फायदा। ये बाजार होलसेल शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां केवल जूलरी नहीं बल्कि महिलाओं से जुड़ी अन्य चीजें भी सस्ते दामों में मिलती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जयपुर स्थित जोहरी बाजार

राजस्थानी जूलरी रॉयल लुक देने के लिए जानी जाती है। अगर राजवाड़ी लुक चाहती हैं तो यहां से जूलरी जरूर खरीदें। ये स्टोनवर्क पर होती ह। यहां राज्य की फेमस जूलरी की डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest

टॉल गर्ल्स का कद दिखेगा ऊंचा-लंबा, पहनें तो दीपिका पादुकोण से 8 लहंगे

महंगे-मुलायम सैंडिल या जूते हो जाएं गंदे, बस अपनाएं ये 5 Easy Tips

गणेश विसर्जन में लगेंगी धक-धक गर्ल, साड़ी-लहंगा संग पहनें 7 Blouse

बहन संग बॉन्डिंग होगी डबल मजबूत, गणपति विसर्जन में पहनें 7 तरह के सूट