बहन संग बॉन्डिंग होगी डबल मजबूत, गणपति विसर्जन में पहनें 7 तरह के सूट
Other Lifestyle Sep 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
सिल्वर जरी वर्क सूट
भूमि पेडनेकर गणपति फंक्शन के दौरान पर्पल सिल्वर जरी वर्क के बेहद गॉर्जियस सूट में दिखीं।वहीं बहन समीक्षा पेडनेकर चिकनकारी मिरर वर्क स्ट्रेट कुर्ते में खूबसूरती बिखेरती दिखीं।
Image credits: our own
Hindi
हैवी वर्क कुर्ता सेट
भूमि पेडेनेकर के कुर्ता सेट से गर्ल्स आइडिया ले सकती हैं। सूट में जरी वर्क के साथ ही पैंट में भी बॉटम सिल्वर वर्क दिख रहा है। एक्ट्रेस ने कुंदन हार संग लुक पूरा किया।
Image credits: our own
Hindi
काफ्तान सूट
समीक्षा पेडनेकर काफ्तान सेट में किसी सेलेब से कम नहीं लग रही हैं। गणपति विसर्जन के दौरान आप भूमि और समीक्षा से इंस्पिरेशन लेकर सूट डिजाइंस पेयर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कौड़ी वर्क पेम्प्लम सूट
शिल्पा शेट्टी गणपति विसर्जन के दौरान कौड़ी वर्क कुर्ता सेट में नजर आ रही हैं।पेम्प्लम शॉर्ट कुर्ता संग शरारा लुक एक्ट्रेस को जानदार लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट एंब्रॉयडरी शरारा सेट
डियाना पेंटी का गणेश पूजन लुक आपको जरूर अच्छा लगा होगा। गणपति विसर्जन के दौरान आप हैवी एंब्रॉयडरी व्हाइट शरारा सेट भी चुन सकती हैं। खास मौकों पर ऐसे सेट रंग जमा देते हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्लेन सिल्क कुर्ता सेट
गणपति पूजा के दौरान एंब्रॉयडरी वर्क दुपट्टे के संग प्लेन सिल्क कुर्ता पहनें। यकीन मानिए आप बेहद क्लासी दिखेंगी। साथ में स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनना न भूलें।
Image credits: our own
Hindi
कटवर्क स्लीव प्रिंटेड सूट
एक्ट्रेस कृति सेनन गणपति पूजा के दौरान सिल्क कटवर्क स्लीव प्रिंटेड सूट में नजर आईं। सूट के आस्तीन में लॉन्ग कट एक्ट्रेस को फैशनेबल लुक दे रहा है।