Hindi

घर में बरसेगा सौभाग्य, बेटी पैदा होने पर चुनें लक्ष्मी जी के 27 नाम

Hindi

लक्ष्मी के नाम पर रखें बेटी का नाम

बेटी पैदा होने पर अगर आप नाम डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ नाम सजेस्ट कर रहे हैं। जानिए लक्ष्मी जी के विभिन्न नामों और उनके अर्थ के बारे में।  

Image credits: Social media
Hindi

अ अक्षर से लक्ष्मी जी के नाम

  1. अदिति -चेहरे में अलौकिक चमक वाली
  2. अनुग्रहपदा - शुभकामना आशिर्वाद देने वाली
  3. अमृता - अमृत की देवी स्वरूपा
  4. आरना- वैभव की देवी
  5. अनघा -शुद्ध
Image credits: Social media
Hindi

क अक्षर से नाम

  1. कमला - कमल पर विराजमान
  2. कामाक्षी - सुंदर आंखों वाली
  3. कमलसम्भवा- कमल में उपस्थित देवी
  4. कांता -विष्णु भगवान की पत्नी
Image credits: Social media
Hindi

च और इ अक्षर से लक्ष्मी जी के नाम

  1. चंद्रवंदना - चंद्रमा के समान दीप्ति वाली
  2. चंद्ररूपा-चंद्रमा के जैसे दिखने वाली
  3. इंदिरा- सूर्य के जैसे चमकने वाली
  4. इंदुशीतला - चांद के जैसे शीतल
Image credits: Social media
Hindi

व और ह अक्षर से लक्ष्मी जी के नाम

  1. वसुप्रदा -धन प्रदान करने वाली
  2. वरलक्ष्मी - समृद्धि देने वाली
  3. वज्रेश्वरी - स्थिरता
  4. हरिनी -हिरण की तरह चंचल
  5. हेमामालिनी-सोने का हार पहनने वाली
  6. हरिवल्लभी - हरि को प्रिय
Image credits: Social media
Hindi

श अक्षर से लक्ष्मी जी के नाम

  1. शिवा - शुभ देवी का रूप
  2. शांता - शांति बनाए रखने वाली देवी
  3. शुभप्रभा -शुभ कार्य करने वाली
  4. शुभा -शुभ देवी
Image credits: Social media
Hindi

द और प अक्षर से लक्ष्मी जी के नाम

  1. दीत्य - प्रर्थना का उत्तर देने वाली
  2. दीप्ता -लौ जैसी चकने वाली
  3. पद्मप्रिया- जिन्हें कमल पसंद है
  4. पद्माक्ष्य - कमल के समान आंखों वाली
Image credits: Social media

Baby bump फ्लॉन्ट करना है, तो पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 साड़ी

लहंगे में खूब ज्यादा घेर पाने के 7 आसान हैक्स!

सिंपल पोनीटेल से हो गईं बोर? इन Latest Hairstyles से पाएं फ्रेश लुक

57 में बालों में दिखेगी 27 वाली शाइन, चुनें Madhuri Dixit के हेयर Tips