Hindi

Baby bump फ्लॉन्ट करना है, तो पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 साड़ी

Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी में दीपिका

गणेश चतुर्थी को बप्पा के दर्शन के लिए दीपिका ग्रीन सिल्क साड़ी पहनकर गई थी। बप्पा के आशीर्वाद से अगले दिन बेटी का जन्म हुआ। पूजा के लिए इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मलमल बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी देखने में भले ही हैवी लगती है पर पहनने में स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल भी काफी होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

रेड और गोल्डन शेड में बने कांजीवरम साड़ी में दीपिका क्लासिक लुक दे रही हैं। गोदभराई की रस्म में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में यह साड़ी पहनी थीं। उस दौरान अदाकारा प्रेग्नेंट थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान अगर किसी पार्टी में जाना हो तो आप इसतरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक गोल्डन सिल्क साड़ी

पिंक गोल्डन सिल्क साड़ी को थोड़ा ग्लॉसी टच देने के लिए नग और सितारे जोड़े गए हैं। इस तरह की साड़ी आपके चेहरे पर नूर लाने का काम करती है। किसी भी ओकेजन पर आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

प्रेग्नेंसी में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करना हो या फिर छुपाना हो, ये दोनों ही तरह से काम कर सकता है। पर्व त्योहार के लिए यह बेस्ट साड़ी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम टिशू साड़ी

गोल्डन कलर के कांजीवरम टिशू साड़ी भी काफी ट्रेंड में रहती है। यह ट्रेडिशनल लुक से अलग मॉर्डन भी लगती है। बेबी के जन्म के बाद रस्मों को निभाने के लिए इस तरह की साड़ी चुनें।

Image credits: Instagram

लहंगे में खूब ज्यादा घेर पाने के 7 आसान हैक्स!

सिंपल पोनीटेल से हो गईं बोर? इन Latest Hairstyles से पाएं फ्रेश लुक

57 में बालों में दिखेगी 27 वाली शाइन, चुनें Madhuri Dixit के हेयर Tips

Jaya Kishori से Kareena तक, अंबानी के घर एक से एक Suit में आए 7 Celebs