माधुरी दीक्षित एक स्पेशल तरह हेयर ऑयल बालों में लगाती हैं। बालों को मॉस्चराइज करने के लिए और हेयरफॉल रोकने के लिए आप भी हेल्दी ऑयल घर में तैयार कर सकती हैं।
एक पेन में आधा कप कोकोनट तेल डालें। अब करीब 15-20 करी पत्ते, दो चम्मच मेथी दाना और एक घिसा हुआ प्याज डालें। तेल में कुछ देर तक भून लें। तैयार है बालों के लिए हेल्दी ऑयल।
बालों को शाइनिंग देने के लिए माधुरी दीक्षित केले से बना हेयर मास्क लगती हैं। एक केले में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है।
माधुरी दीक्षित को मानना है कि अगर जरूरी ना हो तो बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। हेयर ड्रायर बालों को सूखा बना देता है और हेयर फॉल का कारण भी बन सकता है।
माधुरी दीक्षित के हेयर केयर टिप्स के अनुसार बालों को मजबूत बनाने के लिए आप बायोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, फिश ऑयल कैप्सूल आदि का सेवन भी कर सकते हैं।
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बालों की मजबूती के लिए रोजाना 8 ग्लास पानी पीने की सलाह देती है। इससे बालों की मजबूती बनी रहती है और बालों में चमक आती है।