Hindi

57 में बालों में दिखेगी 27 वाली शाइन, चुनें Madhuri Dixit के हेयर Tips

Hindi

माधुरी दीक्षित के हेयर केयर टिप्स

माधुरी दीक्षित एक स्पेशल तरह हेयर ऑयल बालों में लगाती हैं। बालों को मॉस्चराइज करने के लिए और हेयरफॉल रोकने के लिए आप भी हेल्दी ऑयल घर में तैयार कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्याज करी-पत्ते से तैयार करती हैं ऑयल

एक पेन में आधा कप कोकोनट तेल डालें। अब करीब 15-20 करी पत्ते, दो चम्मच मेथी दाना और एक घिसा हुआ प्याज डालें। तेल में कुछ देर तक भून लें। तैयार है बालों के लिए हेल्दी ऑयल।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों की शाइनिंग के लिए केले का मास्क

बालों को शाइनिंग देने के लिए माधुरी दीक्षित केले से बना हेयर मास्क लगती हैं। एक केले में 1 चम्मच शहद और 2  चम्मच दही मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

न यूज करें हेयर ड्रायर

माधुरी दीक्षित को मानना है कि अगर जरूरी ना हो तो बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। हेयर ड्रायर बालों को सूखा बना देता है और हेयर फॉल का कारण भी बन सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों की मजबूती के लिए विटामिंस

माधुरी दीक्षित के हेयर केयर टिप्स के अनुसार बालों को मजबूत बनाने के लिए आप बायोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, फिश ऑयल कैप्सूल आदि का सेवन भी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों की मजबूती के लिए जरूरी है पानी

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बालों की मजबूती  के लिए रोजाना 8 ग्लास पानी पीने की सलाह देती है। इससे बालों की मजबूती बनी रहती है और बालों में चमक आती है।

Image credits: Our own

Jaya Kishori से Kareena तक, अंबानी के घर एक से एक Suit में आए 7 Celebs

एंटीलिया में रेखा का जलवा, कांजीवरम साड़ी में देख लोगों के उड़े होश

गाउन से मिडी तक, Shweta Tiwari के वेस्टर्न लुक बना देंगे दीवाना

Deepika Padukone जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, इन ड्रेस से पाएं शानदार लुक