Deepika Padukone जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, इन ड्रेस से पाएं शानदार लुक
Hindi

Deepika Padukone जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, इन ड्रेस से पाएं शानदार लुक

दीपिका-रणवीर बनें मां-बाप
Hindi

दीपिका-रणवीर बनें मां-बाप

बधाई हो बी टाउन के पॉवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर बेटी का आगमन हुआ है। एक्ट्रेस ने रविवार को बेटी को जन्म दिया। इस मौके पर हम एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन लाये हैं।

Image credits: Pinterest
दीपिका पादुकोण ड्रेस कलेक्शन
Hindi

दीपिका पादुकोण ड्रेस कलेक्शन

अगर आप पार्टी में साड़ी-लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो दीपिका पादुकोण का ड्रेस कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश होने के साथ महफिल में आपको सबसे अलग बनाएगा।

Image credits: insta- deepikapadukone
फ्लोरल प्रिंट गाउन
Hindi

फ्लोरल प्रिंट गाउन

इन दिनों फ्लोरल वर्क ट्रेंड में हैं। अगर आप भी गाउन पहनना पसंद करती हैं तो दीपका जैसा लुक चुनें। एक्ट्रेस ने राउंड नेक में इसे कैरी किया है। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

बॉडी फिटेड डिजाइनर गाउन

डार्क ब्लू बॉडी फिटेड गाउन में दीपिका पादुकोण प्यारी लग रही हैं। आप भी इस गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार  में ऐसे डिजाइनर गाउन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

ऑफ शोल्डर रेड गाउन

अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो दीपिका पादुकोण सा ऑफ शोल्डर गाउन चुनें। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर इसे कैरी किया है। आप बाजार से मिलता-जुलता गाउन खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

फ्लोरल मिडी ड्रेस

वन स्ट्रिप पर दीपिका पादुकोण सी फ्लोरल मिडी ड्रेस बाजार में 1-2 हजार में मिल जाएगी। ये ऑफिस पार्टी में डिसेंट लुक देती है। अगर लाइवेट ड्रेस चाहिए तो इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

फिश कट गाउन

पार्टी वियर में दीपिका पादुकोण का गाउन भी प्यारा लगेगा। एक्ट्रेस ने वेलवेट पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप चाहे को इसे खरीदने के साथ कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

ब्लैक मिडी विद डेनिम

ब्लैक मिडी में दीपिका पादुकोण का लुक देखते बन रहा है। एक्ट्रेस बेल्ट के साथ ब्लैक मिडी कैरी की है। साथ में मैचिंग डेनिम चार चांद लगा रही है। 

Image credits: insta- deepikapadukone

नीता अंबानी की परछाई बनीं बहू राधिका, गणपति उत्सव में ऐसी पहनीं साड़ी

चेहरे में छाएगा दुल्हन वाला ग्लो, फॉलो करें Radhika के स्किन केयर Tips

Radhika Merchant प्रेग्नेंट? शादी के 2 महीने बाद ही फैमिली प्लानिंग?

अंबानी की गणपति पूजा में B-टाउन के 7 हसीनाओं ने साड़ी में मचाया धमाल