Radhika Merchant प्रेग्नेंट? शादी के 2 महीने बाद ही फैमिली प्लानिंग?
Hindi

Radhika Merchant प्रेग्नेंट? शादी के 2 महीने बाद ही फैमिली प्लानिंग?

राधिका की फोटोज वायरल
Hindi

राधिका की फोटोज वायरल

अंबानी परिवार ने भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन किया। इस दौरान इंटीलिया में सेलेब्स का मेला लगा। इसी बीच नीता अंबानी अपनी बहू राधिका की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं।

Image credits: Our own
पेट पर हाथ रखे दिखीं राधिका
Hindi

पेट पर हाथ रखे दिखीं राधिका

पहली गणेश चतुर्थी के मौके पर राधिका बहुत ही स्टनिंग लुक में दिखीं। लेकिन एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा कि राधिका मर्चेंट अपने पेट पर हाथ रखकर चलती नजर आईं। 

Image credits: Our own
प्रेग्नेंसी को लेकर कयास
Hindi

प्रेग्नेंसी को लेकर कयास

राधिका मर्चेंट का पूरे टाइम ये अंदाज देखकर सभी हैरान रह गए। इस कारण लोगों ने ये बोलना भी शुरू कर दिया कि राधिका प्रेग्नेंट है क्या? उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

नीता की एक्स्ट्रा केयर

एक यूजर ने लिखा-वह पक्का प्रेग्नेंट है। फ्लैट चप्पल पहनी हैं और पेट पर हाथ रखी हैं। नीता अंबानी भी उनकी एक्स्ट्रा केयर कर रही है। चलते समय वो नीता अंबानी का हाथ पकड़ रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

एथनिक में छाईं राधिका

हालांकि गणपति बप्पा का स्वागत करते वक्त राधिका एथनिक लुक में बहुत ही कमाल लग रही थीं। नीता अंबानी की छोटी बहुरानी का ये अंदाज कई लोगों को खूब पसंद आया है। 

Image credits: Our own
Hindi

जुलाई 2024 में हुई शादी

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी। ये मेगा वेडिंग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रही थी।

Image credits: Our own

अंबानी की गणपति पूजा में B-टाउन के 7 हसीनाओं ने साड़ी में मचाया धमाल

अष्टविनायक के दर्शन में लगेंगी हुस्नपरी, सोनम कपूर से लें 9 मेकअप Tips

करीना और करिश्मा में कौन है फैशन क्वीन? जानें उनके बेस्ट लुक्स

Teen Girls लगेंगी खिली हुई क्वीन, चुनें नीति टेलर से 8 Suit Designs