Teen Girls लगेंगी खिली हुई क्वीन, चुनें नीति टेलर से 8 Suit Designs
Hindi

Teen Girls लगेंगी खिली हुई क्वीन, चुनें नीति टेलर से 8 Suit Designs

थ्रेड एंब्रायडरी लॉन्ग सूट
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी लॉन्ग सूट

इस सूट में थ्रेड वर्क किया है साथ इसमें डिजाइन पैटर्न काफी स्टनिंग है। इस तरह के सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। साथ ही ऐसे सूट एवरग्रीन होते हैं, इनका फैशन कभी खत्म नहीं होता।  

Image credits: Niti Taylor/instagram
धोती स्टाइल शॉर्ट अनारकली
Hindi

धोती स्टाइल शॉर्ट अनारकली

इस तरह का धोती स्टाइल शॉर्ट अनारकली सूट हर तीज-त्योहर पर स्टाइल किया जा सकता हैं। इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। साथ ही ये इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है। 

Image credits: Niti Taylor/instagram
फुल ब्लैक मोनोक्रॉम सूट
Hindi

फुल ब्लैक मोनोक्रॉम सूट

इस तरह के फुल ब्लैक मोनोक्रॉम सूट को आप बाजार से ले सकती हैं। ऐसे सूट ना सिर्फ सिंपल और स्टनिंग होते हैं बल्कि ये आपको सदाबहार लुक देते हैं।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

वाइट अनारकली विद कंट्रास्ट दुपट्टा

कॉटन से लेकर ब्लेंड सिल्क में आपको ऐसे वाइट अनारकली विद कंट्रास्ट दुपट्टा सूट सेट मिल जाएंगे। ये हर एक उम्र की महिलाओं पर कमाल लगते हैं और वाइट सूट हमेशा बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट

इस सलवार सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 2,000 रुपए में रेडीमेट खरीद सकती हैं। इनको आप ऑफिस से लेकर हर जगह पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

जॉर्जेट सलवार सूट

जॉर्जेट सलवार सूट भी आप तीज-त्यौहार से लेकर कई ओकेजन पर पहन सकती हैं। यह सूट जॉर्जेट फैब्रिक में है और साथ ही इसमें जारी और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

वीनेक नेट लेस सूट

ऑनलाइन भी आपको इस तरह के कई सूट की वैराइटी मिल जाएगी। आप वीनेक नेट लेस सूट में कई ऑप्शन तलाश सकती हैं। ऐसे सेट आप 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क सूट

लूट पैटर्न में इस तरह के चिकनकारी वर्क सूट की काफी अलग-अलग वैराइटी आप चुन सकती हैं। इसमें जॉर्जेट से लेकर कॉटन फैब्रिक तक आपको ऐसे कई स्टाइल ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: Niti Taylor/instagram

ये है सबसे महंगा आईलैंड, रुकने के किराया में खरीद लेंगे आलिशान घर

सिर्फ शरीर नहीं चेहरे को भी चमका देती है तुलसी, 5वां फायदा करेगा हैरान

नहीं बर्बाद होगा जला खाना, इन 5 टिप्स की मदद से बना दें टेस्टी

सिंपल से लेकर हैवी तक, यहां देखें Gold Chain के खूबसूरत डिजाइन्स