Hindi

नहीं बर्बाद होगा जला खाना, इन 5 टिप्स की मदद से बना दें टेस्टी

Hindi

जलने वाले हिस्से को हटाएं

जला खाना फेंकने की जगह सबसे पहले जले हुए हिस्से को जल्दी से अलग कर दें। बर्तन को खुरचने की जगह ऊपर वाले हिस्से को सही तरीके से निकाल लें।

Image credits: social media
Hindi

नया बर्तन इस्तेमाल करें

बचे हुए खाने को एक साफ बर्तन में डालें। इससे जलने की गंध कम हो जाती है।फिर इसे थोड़ी देर धीमी आंच पर पकाएं, जिससे बचे हुए खाने का स्वाद बेहतर हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड स्लाइस या आलू का इस्तेमाल करें

अगर खाने में अभी भी जलने की गंध आ रही है तो फिर एक ब्रेड स्लाइस या कटा हुआ आलू डालकर थोड़ी देर रखें। ये गंध को सोखने में मदद करती है। इसके बाद इसे हटा दें।

Image credits: Getty
Hindi

दूध या क्रीम मिलाएं

सब्जी या ग्रेवी में हल्का जलने का स्वाद हो तो उसमें थोड़ा दूध या क्रीम डालकर अच्छे से मिलाएं।इससे खाने का स्वाद नरम हो जाता है और जलने की गंध भी कम हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू का रस या ताजे मसाले डालें

अगर सब्जी में जलने का हल्का स्वाद है, तो उसमें थोड़ा नींबू का रस, ताजी हरी धनिया, पुदीना या गरम मसाला डालकर मिलाएं। ये खाने में जलने का स्वाद मिटाकर फ्रेशनेस भर देती है।

Image Credits: pexels