बिना साड़ी के महिलाओं का श्रंगार अधूरा है। शादी-ब्याह से लेकर फेस्टिवल तक साड़ी का भारी डिमांड रहती हैं। अगर आप भी एक से बढ़कर एक साड़ी पहनती हैं,साड़ी मार्केट को एक्सप्लोर करें।
भारत में ऐसी कई मार्केट स्थित है। जहां कपड़े सस्ते मिलते हैं, लेकिन क्या आप देश में मौजूद साड़ी बाजारों को जानते हैं। जहां 1-2 हजार में करीना-कटरीना सी हैवी साड़ी खरीदद सकती हैं।
वैसे तो हर मार्केट में कई तरह की साड़िया मिल जाएंगी। आज हम आपके लिए पैर्टन और डिजाइन के अनुसार साड़ी मार्केट लेकर आए हैं। जहां आप 10 हजार में दिल खोल के शॉपिंग कर सकती हैं।
अगर आप सेलेब जैसी स्टाइलिश साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो महाराष्ट्र स्थित भिवंडी साड़ी मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पर हसीनाओं जैसी हुबहू साड़ी अफॉर्डेबल रेट में मिल जाएगी।
बता दें, भिवंडी को टेक्सटाइल हब माना जाता है। यहां पर सिंपल साड़ियों की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है। अगर आप डेली वियर की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो इसे एक्सप्लोर करें।
सूरत साड़ी बनाने का हब है। यहां पर एक से बढ़कर एक प्रिंटेड,चुनरी और लहरिया साड़ी बनाने का काम होता है। अगर आप भी इन पैंटर्न को पसंद करती हैं सूरत साड़ी मार्केट घूम सकती हैं।
शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट बेस्ट है। यहां पर दुल्हन के लिए साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन कम कीमतों में मिल जाएंगे। साथ ही आप कई पैर्टन को भी पसंद कर सकती हैं।
सरोजनी मार्केट के बारे में आप सबने सुना होगा। अगर दिल्ली में रहते हैं और अफॉर्डेबल रेट पर साड़ी चाहिए तो इसे विजिट कर सकते हैं। यहां पर भी एक से बढ़कर साड़ी कलेक्शन मौजूद है।
वहीं सिंथेटिक साड़ी खरीदना चाह रही हैं तो बिहार के नालंदा जिले में स्थित सोहसराय साड़ी मंडी घूम आएं। यहां पर सूरत से आईं साड़ियां होलसेल में बिकती हैं।