Hindi

शानदार साड़ियां सिर्फ 50 रुपये में ! जानें भारत के टॉप Saree Markets

Hindi

महिलाओं की पसंद डिजाइनर साड़ी

बिना साड़ी के महिलाओं का श्रंगार अधूरा है। शादी-ब्याह से लेकर फेस्टिवल तक साड़ी का भारी डिमांड रहती हैं। अगर आप भी एक से बढ़कर एक साड़ी पहनती हैं,साड़ी मार्केट को एक्सप्लोर करें।

Image credits: our own
Hindi

भारत में स्थित साड़ी मार्केट

भारत में ऐसी कई मार्केट स्थित है। जहां कपड़े सस्ते मिलते हैं, लेकिन क्या आप देश में मौजूद साड़ी बाजारों को जानते हैं। जहां 1-2 हजार में करीना-कटरीना सी हैवी साड़ी खरीदद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत में कहा मिलती हैं सस्ती साड़ी

वैसे तो हर मार्केट में कई तरह की साड़िया मिल जाएंगी। आज हम आपके लिए पैर्टन और डिजाइन के अनुसार साड़ी मार्केट लेकर आए हैं। जहां आप 10 हजार में दिल खोल के शॉपिंग कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

भिवंडी साड़ी बाजार

अगर आप सेलेब जैसी स्टाइलिश साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो महाराष्ट्र स्थित भिवंडी साड़ी मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पर हसीनाओं जैसी हुबहू साड़ी अफॉर्डेबल रेट में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

50 रुपए से शुरू साड़ी का दाम

बता दें, भिवंडी को टेक्सटाइल हब माना जाता है। यहां पर सिंपल साड़ियों की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है। अगर आप डेली वियर की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो इसे एक्सप्लोर करें। 

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

सूरत साड़ी बाजार

सूरत साड़ी बनाने का हब है। यहां पर एक से बढ़कर एक प्रिंटेड,चुनरी और लहरिया साड़ी बनाने का काम होता है। अगर आप भी इन पैंटर्न को पसंद करती हैं सूरत साड़ी मार्केट घूम सकती हैं।

Image credits: Niti Taylor/instagram
Hindi

दिल्ली स्थित चांदनी चौक मार्केट

शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट बेस्ट है। यहां पर दुल्हन के लिए साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन कम कीमतों में मिल जाएंगे। साथ ही आप कई पैर्टन को भी पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिल्ली स्थित सरोजनी मार्केट

सरोजनी मार्केट के बारे में आप सबने सुना होगा। अगर दिल्ली में रहते हैं और अफॉर्डेबल रेट पर साड़ी चाहिए तो इसे विजिट कर सकते हैं। यहां पर भी एक से बढ़कर साड़ी कलेक्शन मौजूद है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बिहार स्थित सोहसराय साड़ी मंडी

वहीं सिंथेटिक साड़ी खरीदना चाह रही हैं तो बिहार के नालंदा जिले में स्थित सोहसराय साड़ी मंडी घूम आएं। यहां पर सूरत से आईं साड़ियां होलसेल में बिकती हैं। 

Image credits: Instagram

साड़ी में नोरा फतेही को मात देती हैं बांग्लादेश की ये हीरोइन, 8 PIC

पुरानी-नई हर साड़ी में लगेंगी दिलरुबा, पहनें तनिषा मुखर्जी से 7 ब्लाउज

काली बिछिया चमकाने के 5 मिनट के अचूक नुस्खे, नए की चमक भी होगी फेल

सोने-सी चमक वाले 8 साड़ी-सूट, मंगलमूर्ती की आरती में पहन लें आशीर्वाद