अक्सर ऐसा होता है कि चांदी की बिछिया थोड़े ही दिन में काली पड़ जाती है। यहां जानें कुछ स्पेशल घरेलू तरीके जिससे आप चांदी की बिछिया (Silver Toe Ring) को चुटकियों में चमका सकते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी पुरानी बिछिया को चमकाने के लिए करें। इसमें बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी की मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे बिछिया पर लगाकर कुछ देर के लिए रख दें।
जब थोड़े समय बाद इसमें बुलबुले उठने लगेंगे तो फिर एक कपड़ा या ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से घिस कर साफ कर लें। इससे बिछिया में जमा मैल और कालापन निकल जाएगा।
सिरका भी पुरानी बिछिया को साफ करने के लिए बहुत कारगर होता है, इसके लिए एक बर्तन में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें कुछ देर के लिए बिछिया को छोड़ दें।
आप देखेंगे कि बिना किसी मेहनत के ही आपकी बिछिया में से मैल निकल जाएगा। आप बस इसे हल्के हाथों से रगड़ें और बिछिया नई जैसी दिखने लगेगी।
चांदी की बिछिया को गर्म पानी में डालें और इसमें लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं। अब पुराने टूथब्रश की मदद से बिछिया को साफ करें। इससे बिछिया का कालापन दूर होगा।