काली बिछिया चमकाने के 5 मिनट के अचूक नुस्खे, नए की चमक भी होगी फेल
Other Lifestyle Sep 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
बिछिया पड़ जाती हैं काली
अक्सर ऐसा होता है कि चांदी की बिछिया थोड़े ही दिन में काली पड़ जाती है। यहां जानें कुछ स्पेशल घरेलू तरीके जिससे आप चांदी की बिछिया (Silver Toe Ring) को चुटकियों में चमका सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी पुरानी बिछिया को चमकाने के लिए करें। इसमें बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी की मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे बिछिया पर लगाकर कुछ देर के लिए रख दें।
Image credits: instagram
Hindi
कपड़ा या ब्रश से करें साफ
जब थोड़े समय बाद इसमें बुलबुले उठने लगेंगे तो फिर एक कपड़ा या ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से घिस कर साफ कर लें। इससे बिछिया में जमा मैल और कालापन निकल जाएगा।
Image credits: Social media
Hindi
सिरका से धोएं पुरानी बिछिया
सिरका भी पुरानी बिछिया को साफ करने के लिए बहुत कारगर होता है, इसके लिए एक बर्तन में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें कुछ देर के लिए बिछिया को छोड़ दें।
Image credits: Social media
Hindi
नई जैसी दिखेगी बिछिया
आप देखेंगे कि बिना किसी मेहनत के ही आपकी बिछिया में से मैल निकल जाएगा। आप बस इसे हल्के हाथों से रगड़ें और बिछिया नई जैसी दिखने लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
गर्म पानी और लिक्विड
चांदी की बिछिया को गर्म पानी में डालें और इसमें लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं। अब पुराने टूथब्रश की मदद से बिछिया को साफ करें। इससे बिछिया का कालापन दूर होगा।