Hindi

काली बिछिया चमकाने के 5 मिनट के अचूक नुस्खे, नए की चमक भी होगी फेल

Hindi

बिछिया पड़ जाती हैं काली

अक्सर ऐसा होता है कि चांदी की बिछिया थोड़े ही दिन में काली पड़ जाती है। यहां जानें कुछ स्पेशल घरेलू तरीके जिससे आप चांदी की बिछिया (Silver Toe Ring) को चुटकियों में चमका सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी पुरानी बिछिया को चमकाने के लिए करें। इसमें बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी की मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे बिछिया पर लगाकर कुछ देर के लिए रख दें।

Image credits: instagram
Hindi

कपड़ा या ब्रश से करें साफ

जब थोड़े समय बाद इसमें बुलबुले उठने लगेंगे तो फिर एक कपड़ा या ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से घिस कर साफ कर लें। इससे बिछिया में जमा मैल और कालापन निकल जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

सिरका से धोएं पुरानी बिछिया

सिरका भी पुरानी बिछिया को साफ करने के लिए बहुत कारगर होता है, इसके लिए एक बर्तन में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें कुछ देर के लिए बिछिया को छोड़ दें।

Image credits: Social media
Hindi

नई जैसी दिखेगी बिछिया

आप देखेंगे कि बिना किसी मेहनत के ही आपकी बिछिया में से मैल निकल जाएगा। आप बस इसे हल्के हाथों से रगड़ें और बिछिया नई जैसी दिखने लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गर्म पानी और लिक्विड

चांदी की बिछिया को गर्म पानी में डालें और इसमें लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं। अब पुराने टूथब्रश की मदद से बिछिया को साफ करें। इससे बिछिया का कालापन दूर होगा।

Image credits: instagram

सोने-सी चमक वाले 8 साड़ी-सूट, मंगलमूर्ती की आरती में पहन लें आशीर्वाद

घर में मोजे पहनकर क्यों रहते हैं Celebs? क्या कभी सोचा? जानें 7 कारण

घर से कोसो दूर रहेगी छिपकली, आजमाएं ये 9 अचूक घरेलू उपाय

बुरी नजर से बचे रहेंगे बच्चें, पहनाएं लॉकेट और ब्रेसलेट के 7 डिजाइंस