बुरी नजर से बचेंगे बच्चें, पहनाएं लॉकेट और ब्रेसलेट के 7 Trendy डिजाइन
Hindi

बुरी नजर से बचेंगे बच्चें, पहनाएं लॉकेट और ब्रेसलेट के 7 Trendy डिजाइन

चांदी का चंद्रमा
Hindi

चांदी का चंद्रमा

बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए चांदी का चंद्रमा चांदी की चेन या फिर काले धागे के साथ पहनाएं। पैर या फिर कमर में भी चंद्रमा काले धागे संग पहना सकती हैं। 

Image credits: social media
काले धागें में पहनाएं हाय
Hindi

काले धागें में पहनाएं हाय

बच्चों को नजर से बचाने के लिए काले धागे में गोल्डन हाय पेंडेंट भी पहना सकती हैं। अगर आपको फैशनेबल लुक चाहिए तो काले धागे की बजाय काले और गोल्डन मोती की माला में लॉकेट डालें।

Image credits: amazon
इवल आई
Hindi

इवल आई

आजकर बुरी नजर से बचने के लिए ईवल आई पहनने का चलन बढ़ गया है। आप गोल्ड के ब्रेसलेट में ईवल आई पेडेंट डलवा सकते हैं। चाहे तो बच्चे को नेकलेस में पहनाएं।

Image credits: social media
Hindi

चांदी का चाकू

बच्चे को निगेटिव एनर्जी से दूर रखने के लिए चांदी का चाकू पहना सकती हैं। आप काले धागे में चाकू को बांधकर पहनाएं। बच्चे चाकू को खोल नहीं पाते हैं इसलिए ये सुरक्षित होती है। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन-डायमंड आई पेडेंट

बच्चे के चारों और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आप बुरी नजर से दूर रखने वाली आंख का पेंडेंट भी चुन सकती हैं। गोल्डन-डायमंड आई पेडेंट को काले मोती वाले धागें के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट शेप हाय

सोने की चेन में बच्चे के लिए हार्ट शेप हाय पेंडेंट चुनें। इसे बच्चे को आप 3 से 4 साल तक आसानी से पहना सकती है। आ चाहें तो काले धागे का चयन भी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन फीट विद इवेल आई

काले मोती से बने ब्रेसलेट में आप गोल्डन फीट वाला लुक भी चुन सकती हैं। साथ में इवल आई देखने में भी काफी खूबसूरत लगती है। 

Image credits: social media

हानिया से सीधा बनेंगी दिल जानिया, पहनें Hania Amir से 7 पाकिस्तानी सूट

हीरे-सा चमक उठेगा मुर्झाया चेहरा, करें इन 5 धातुओं का इस्तेमाल

घर का सबसे सुंदर होगा किचन वाला हिस्सा, 8 डिजाइनर टिप्स करें फॉलो

सिल्क साड़ी की ये 9 वैरायटी, सिर्फ खानदानी औरतों के पास है होती