Hindi

सिल्क साड़ी की ये 9 वैरायटी, सिर्फ खानदानी औरतों के पास है होती

Hindi

सिल्क में श्रृंगार अधूरा

सिल्क की साड़ियां अपनी खूबसूरती और बनावट के लिए जानी जाती है। सिल्क की साड़ियों की एक लंबी परंपरा है।यह ट्रेडिशनल, क्लासिक और रिच लुक देती है।

Image credits: Getty
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

कांजीवरम सिल्क साड़ी रेशम के धागे से बनाई जाती है। इसमें सोने और चांदी की जरी के साथ काम किया जाता है। शादियों और खास मौके के लिए यह साड़ी बेस्ट होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मलबरी सिल्क साड़ी

मलबरी सिल्क साड़ी बनारसी साड़ी की तरह लुक देता है। इसे पहनने पर काफी सॉफ्ट सा एहसास होता है। दीपिका की तरह क्लासिक लुक पाना है तो इस तरह की साड़ी वार्डरोब में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंधनी सिल्क साड़ी

आलिया भट्ट की तरह बंधनी सिल्क साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसमें कई तरह की वैरायटी और कलर आते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी का ट्रेंड जोरो पर है। यह आपके फिगर को एक अलग ही लुक देता है। शादी से लेकर कॉकटेल पार्टी तक में इस तरह की साड़ी पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी कॉलेज गर्ल या नई नवेली दुल्हन पर घूम जमती है। ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी रखें। क्योंकि इस तरह की साड़ी के साथ ज्यादा ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कातन सिल्क साड़ी

कातन सिल्क साड़ी भी बनारसी साड़ी के पैटर्न पर तैयार की जाती है। यह भी काफी ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करने में मदद करती है। नई नवेली दुल्हन इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क साड़ी हल्की, शिमरी टेक्सचर वाली होती है। इसे पहनने के बाद आपको हैवीनेस का एहसास नहीं होता है। यह काफी मुलायम होता है।

Image credits: social media
Hindi

कोरा सिल्क साड़ी

कोरा सिल्क साड़ी हल्की और ट्रांसलूसेंट होती है। बॉर्डर पर जरी का काम किया गया होता है। फॉर्मल इवेंट्स और छोटे समारोहों के लिए यह बेस्ट होती है।

Image credits: social media
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

पटोला साड़ी डबल इकत बुनाई से तैयार किया जाता है। नेचुरल कलर का इस्तेमाल होता है।ऑरिजनल पटोला साड़ी इतनी महंगी होती है कि बहुत ही कम महिलाएं इसे खरीद पाती हैं।

Image credits: Instagram

11 दिन बदल-बदल दिखाएं रंग, गणेश पूजा में चुनें Shilpa Shetty से ब्लाउज

Lalbaugcha Raja दर्शन के लिए पहनें 8 Organza Suit Designs

Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स

कानों की चमक से चमकेगा रूप, बप्पा की आरती में पहनें 7 ट्रेंडी ईयरचेन