Hindi

11 दिन बदल-बदल दिखाएं रंग, गणेश पूजा में चुनें Shilpa Shetty से ब्लाउज

Hindi

सीक्विन कट स्लीव ब्लाउज

इस सिग्नेचर सीक्विन साड़ी को एक्ट्रेस ने कट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इसमें पर्ल लटकन की डिटेलिंग दी गई है। साथ ही नेकलाइन पर वर्क भी फुल है। 

Image credits: insta
Hindi

मल्टी प्लंजिंग नेक ब्लाउज

इस ब्लाउज में बेहद स्टाइलिश मल्टी कलर बेस फैब्रिक से बनाई गई प्लंजिंग नेकलाइन है, जिसकी वजह से यह ब्लाउज कंप्लीटली ओकेजन परफेक्ट बन गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल स्लीव वी नेक ब्लाउज

क्रॉप टॉप ब्लाउज में ऐसे सिग्नेचर डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। वी नेक के साथ आप प्रिंटेड और एंब्रायडरी ब्लाउज लुक को चुनकर कंप्लीटली अलग लुक दे पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शीर लुक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

हो सकता है कि आपने इसे पहली बार में नोटिस न किया हो, लेकिन इस ग्लैमरस शीर लुक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज की स्लीव्स पर थ्रेड वर्क की बूटियां हैं। जो कि इसे सबसे स्टनिंग बना रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैलून स्लीव ट्यूब ब्लाउज

शिल्पा ने येलो लहंगे के साथ 3D फ्लॉवर्स वाले स्पेगेटी ब्लाउज ने पहना है जो कि लाइवली वाइब ऐड कर रहा है। आप इसे येलो के अलावा रेड और ग्रीन कलर की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

नूडल स्लीव क्रॉप ब्लाउज

शाइनी कलर में एक रेगुलर नूडल स्लीव क्रॉप टॉप को अपसाइकिल करते हुए ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें बैकलेस पैटर्न मैक्सिमम सेक्सीनेस कटआउट एलिमेंट ऐड कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोर ग्रजिंग केप ब्लाउज

नेकलाइन पर हैवी वर्क और बाजुओं पर एंब्रायडरी के साथ ये फ्लोर ग्रजिंग केप ब्लाउज कमाल लग रहा है। ऐसे पैटर्न आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

Lalbaugcha Raja दर्शन के लिए पहनें 8 Organza Suit Designs

Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स

कानों की चमक से चमकेगा रूप, बप्पा की आरती में पहनें 7 ट्रेंडी ईयरचेन

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन