Hindi

कानों की चमक से चमकेगा रूप, बप्पा की आरती में पहनें 7 ट्रेंडी ईयरचेन

Hindi

मल्टीलेयर पर्ल ईयरचेन

सूट या फिर साड़ी के साथ अगर स्टड्स कैरी कर रही हैं तो आप मल्टीलेयर ईयरचेन लगाकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको ईयरचेन अपने आउटफिट से मैच करता हुआ लेना चाहिए।

Image credits: Social media
Hindi

झुमकी ईयरचेन विद पर्ल

फ्लोरल गोल्ड स्टड्स के साथ आप झुमकी स्टाइल वाली ईयरचेन गणेश चतुर्थी 2024 में पहन कर सजें। यकीन मानिए आपका साड़ी लुक दोगुना चमक जाएगा। 

Image credits: Social media
Hindi

सिंगल लेयर ईयर मैटिल

झुमकी के साथ अगर हैवी ईयरचेन नहीं पहनना चाहती हैं तो आप सिंगल लेयर वाली मैटिल भी चुन सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ ही पर्ल वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

व्हाइट गोल्ड प्लेटेड ईयरचेन

आजकल मार्केट में व्हाइट गोल्ड और पर्ल के कॉम्बिनेशन की ईयरचेन आसानी से मिल रही हैं। आप ऑनलाइन भी 500 रु के अंदर बेहतरीन ईयरचेन खरीद सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पर्ल लटकन ईयरचेन

ईयरचेन में आपको सिर्फ मोतियों की लड़ी नहीं मिलती बल्कि बड़ी लटकन वाली मोती भी मिल जाएंगी। ऐसी ईयरचेन पर्ल वर्क साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: Social media
Hindi

डायमंड ईयरचेन

अगर आपने डायमंड इयररिंग्स पहने हैं तो उसमें गोल्डन या फिर पर्ल की चेन लगाने के बजाय डायमंड की ईयरचेन ही चुनें। आप चाहे तो ऐसे लुक के साथ लाइटवेट नेकलेस चुन सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिंगल पर्ल ईयरचेन

हैवी ईयरचेन नहीं पसंद है तो सिंगल लटकन वाली ईयरचेन भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। आपको ईयरचेन को सिर्फ अपने झुमके के साथ अटैच करना है और बालों में हेयरपिन से अटैच करना है। 

Image credits: INSTAGRAM

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Ganesh chaturthi 2024 rangoli: घर पर बनाएं ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

गणपति उत्सव में पहनें 7 रंग की पैठणी साड़ी, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद

8 बॉलीवुड एक्ट्रेस के सस्ते 8 Face Pack, डल स्किन भी बन जाएगी डायमंड