सूट या फिर साड़ी के साथ अगर स्टड्स कैरी कर रही हैं तो आप मल्टीलेयर ईयरचेन लगाकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको ईयरचेन अपने आउटफिट से मैच करता हुआ लेना चाहिए।
फ्लोरल गोल्ड स्टड्स के साथ आप झुमकी स्टाइल वाली ईयरचेन गणेश चतुर्थी 2024 में पहन कर सजें। यकीन मानिए आपका साड़ी लुक दोगुना चमक जाएगा।
झुमकी के साथ अगर हैवी ईयरचेन नहीं पहनना चाहती हैं तो आप सिंगल लेयर वाली मैटिल भी चुन सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ ही पर्ल वर्क भी मिल जाएगा।
आजकल मार्केट में व्हाइट गोल्ड और पर्ल के कॉम्बिनेशन की ईयरचेन आसानी से मिल रही हैं। आप ऑनलाइन भी 500 रु के अंदर बेहतरीन ईयरचेन खरीद सकती हैं।
ईयरचेन में आपको सिर्फ मोतियों की लड़ी नहीं मिलती बल्कि बड़ी लटकन वाली मोती भी मिल जाएंगी। ऐसी ईयरचेन पर्ल वर्क साड़ी के साथ पहनें।
अगर आपने डायमंड इयररिंग्स पहने हैं तो उसमें गोल्डन या फिर पर्ल की चेन लगाने के बजाय डायमंड की ईयरचेन ही चुनें। आप चाहे तो ऐसे लुक के साथ लाइटवेट नेकलेस चुन सकती हैं।
हैवी ईयरचेन नहीं पसंद है तो सिंगल लटकन वाली ईयरचेन भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। आपको ईयरचेन को सिर्फ अपने झुमके के साथ अटैच करना है और बालों में हेयरपिन से अटैच करना है।