Hindi

8 बॉलीवुड एक्ट्रेस के सस्ते 8 Face Pack, डल स्किन भी बन जाएगी डायमंड

Hindi

आलिया भट्ट का फेस पैक

चंदन और गुलाब जल फेस पैक (1 चम्मच चंदन पाउडर, गुलाब जल)

चंदन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 15-20 मिनट लगाएं फिर पानी से धो लें। यह पिंपल्स को कम कर, त्वचा को निखारता है।

Image credits: Our own
Hindi

कैटरीना कैफ का फेस पैक

शहद और नींबू फेस पैक (शहद, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस)

शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक नैचुरल ब्लीच है और टैनिंग कम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण का फेस पैक

बेसन और हल्दी फेस पैक (बेसन, 1 चुटकी हल्दी, दही या गुलाब जल)

सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है और दाग-धब्बों को कम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

सोनम कपूर का फेस पैक

खीरा और दही फेस पैक (2 चम्मच खीरे का रस, 1 चम्मच दही)

खीरे का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। खीरा त्वचा को ठंडक देता है और दही मॉइस्चराइज करता है।

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

सारा अली खान का फेस पैक

एलोवेरा और हल्दी फेस पैक (2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चुटकी हल्दी)

एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक रखकर धो लें। इस पैक को लगाकर चमकदार स्किन पा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा का फेस पैक

उबटन (मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और दूध)

इन सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह ठंडक पहुंचाकर एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है।

Image credits: insta- priyankachopra
Hindi

अनुष्का शर्मा का फेस पैक

पपीता और शहद फेस पैक (2-3 टुकड़े पपीता, 1 चम्मच शहद)

पपीता के टुकड़ों को मैश कर लें और उसमें शहद मिलाएं। इसे लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। पपीता त्वचा को साफ करता है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर का फेस पैक

बादाम और दूध फेस पैक (5-6 भीगे हुए बादाम, 2 बड़े चम्मच दूध)

बादाम को पीसकर पेस्ट बनाएं और दूध मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। यह फेस स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

Image Credits: Instagram