Nita कर रही थी किसी और का इंतजार, मुकेश अंबानी लाएं खींच और...
Other Lifestyle Sep 06 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
लाल साड़ी में नीता
NMACC के एक फंक्शन में नीता अंबानी रेड साड़ी में नजर आईं। सीधे पल्लू में उन्होंने इस साड़ी को कैरी कर रखा था। हमेशा की तरह वो मेकअप, फूलों से सजे जूड़ा में नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
मुकेश के साथ दिखी बॉन्डिंग
शादी के इतने सालों बाद भी पति मुकेश के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद शानदार है। इवेंट में उन दोनों के बॉडी लैग्वेज इस बात की गवाही दे रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
नीता का इंतजार करते दिखें मुकेश
पैपराजी जब फोटो उनकी ले रहे थे तो मुकेश अंबानी कुछ इस तरह से नजर आएं। नीता अंबानी किसी और कुछ और देख रही थी वहीं मुकेश उनका इंतजार कर रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
मुकेश अंबानी ने नीता को बुलाया
इसके बाद मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को बुलाया। उन्हें पकड़कर पैपराजी के सामने पोज देने की कोशिश की। लेकिन नीता की नजर नहीं मुड़ी।
Image credits: Our own
Hindi
हाथ पकड़ कर लाएं
इसके बाद मुकेश खुद नीता अंबानी का हाथ पकड़कर लेकर आए। पैपराजी के सामने दोनों की मुस्कान उनके खुशहाल गृहस्थी को जाहिर कर ही थी।
Image credits: Our own
Hindi
1984 में हुई थी दोनों की शादी
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी 1984 में हुई थी। धीरूभाई अंबानी को नीता अंबानी पहली नजर में बहू के रूप में पसंद आ गई थी। उन्होंने ही दोनों को मिलवाया और उनके बीच प्यार हो गया।