Hindi

गणेश चतुर्थी 2024 पर बरसेगी बप्पा की कृपा, भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi

गणेश चतुर्थी 2024

गणपति बप्पा मोरिया! इस गणेश चतुर्थी, बप्पा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों की वर्षा करें। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी गणेश चतुर्थी

विघ्नहर्ता भगवान गणेश आपके जीवन के सभी विघ्न दूर करें और आपको सफलता और सुख की राह दिखाएं। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी विशेज

भगवान गणेश की कृपा से आपके सभी कार्य सफल हों, आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए। हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी विशेज इन हिंदी

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता हैं गणेश के द्वार, कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

बप्पा की तस्वीर

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी कोट्स

ढोल-ताशों का जोर है, भजन में भक्त विभोर है, गणपति बप्पा का शोर है, ऐसा दिल ही तो प्योर है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी बधाई संदेश

संकट हरें गणेश जी, दुख हरें गणेश जी, सबके जीवन में खुशियां लाएं गणेश जी। गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी व्हाट्सएप स्टेटस

आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणेश चतुर्थी फेसबुक स्टेटस

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, तुझमें ज्ञान-सागर अपार, प्रभु कर दे मेरी नैया पार।

Image credits: adobe stock

Hina Khan से लें टिप्स, सूट-साड़ी छोड़ गाउन में पाएं बेस्ट पार्टी लुक

हीरोइनों पर पड़ जाती हैं साड़ी में भारी, ट्रांसक्वीन नव्या की अदाएं

Onam पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari की मॉम Shweta Tiwari से 10 Suit Sets

रत्ती भर भी नहीं लगेगी कमजोरी, हरतालिका तीज पर ऐसे खोलें व्रत