हिना खान टीवी की पॉपुलर पर्सनैलिटी है। उनकी स्टाइल के आगे अच्छी-अच्छी हसीनाएं फेल हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका गाउन कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन
बोकेड पैर्टन पर हिना खान का ऑफ शोल्डर गाउन ग्लैम लुक के लिए बेस्ट है। साड़ी-लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने मैसी पोनीटेल और नो जूलरी के साथ अटायर कंप्लीट किया।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
प्लीटेड गाउन
अगर आप स्टाइलिश गाउन पसंद करती हैं हिना खान जैसा प्लीटेड गाउन ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इससे मिलता जुलता 3-4 हजार में मिल जाएगा। आप मिनिमल एसोसिरीज संग लुक पूरा करें।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
सीक्वेन वर्क गाउन
शादी-पार्टी के लिए हिना खान की सीक्वेन वर्क गाउन फैबुलस लगेगा। एक्ट्रेस ने बटरफ्लाई डिजाइ में इसे कैरी किया है। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो ये गाउन बेस्ट रहेगा।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
थाई स्लिट गाउन
थाई स्लिट गाउन हर ओकेजन में अच्छे लगते हैं। हिना खान ने ऑल ब्लैक गाउन चुना है। जहां बॉटम में सीक्वेन वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने सेटल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
डिजाइनर गाउन
ड्रिप्ड पैर्टन पर हिना खान का व्हाइट डिजाइनर गाउन ग्लैमरस लुक दे रहा है। अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं तो इसे ट्राई करें।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
बॉडी फिटेड गाउन
सीक्वेन वर्क पर हिना खान का बॉडी फिटेड गाउन काफी प्यारा लग रहा है। अगर आप सिंपल-सोबर लुक में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: insta- realhinakhan
Hindi
नेटेड ऑफ शोल्डर गाउन
ऑफ व्हाइट कलर में हिना खान का नेटेड ऑफ शोल्डर गाउन शादी-पार्टी में शानदार लुक देगा। अगर आप नेट और एंब्रॉयडरी वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं।