वर्क पैटर्न वाले अनारकली सूट सेट आपके लिए एक क्लासिक और एथनिक चॉइस हो सकता है। इस तरह का सूट सेट हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए क्योंकि आप इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
आपकी उम्र चाहे जो है, चिकनकारी वर्क और लखनवी पैटर्न का फ्रॉक सूट आपको यंग डीवा का दिखने में मदद करेगा। इस लुक को कैरी करते समय, आप इसे पारंपरिक ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।
ऐसे हाई स्लिट लॉन्गलेंथ अनारकली सूट में बहुत ही अच्छा लुक पा सकती हैं। इस तरह का सूट सेट बोल्ड डिजाइन और ज्यादा लेंथ के चलते हर बॉडी टाइप पर बेहतरीन लगते हैं।
हल्के मेकअप और सोबर सॉफ्ट वेव्स वाले हेयरस्टाइल के साथ आप आप इसे वीनेक एंब्रायडरी वाले सादा सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
अगर आपकी बॉडी शेप पिरामिड या एच-लाइन है, तो फ्लोरलेंथ आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह डिजाइन काफी फेस्टिवल फ्रेंडली है और आपके लुक को एकदम नई वाइब देगा।
इस तरह के पैटर्न आपके फिगर को सुंदर तरीके से फ्लॉन्ट करते है और आपको एक ग्रेसफुल लुक देते हैं। जब भी आप शॉर्ट कुर्ती लेंथ शरारा सेट वियर करेंगी तो आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी।
ओणम पर हमेशा वाइट कलर ज्यादा वियर करना पसंद किया जाता है। ऐसे में आप इस तरह का वाइट फ्रॉक सूट चुन सकती हैं। इसे मैचिंग की जगह पर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर करें।
अगर आप एकदम नई वाली वाइब चाहती हैं तो इस तरह का ब्राइड रेड सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको शरारा, प्लाजो और चूड़ीदार सूट सेट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि क्लासिक लगते हैं।
डार्क कलर शेड में आप इस तरह का स्टोन वर्क कलीदार सूट भी वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आजकल खूब ट्रेंड में हैं और ये हर उम्र की महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।