Onam पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari की मॉम Shweta Tiwari से 10 Suit Sets
Hindi

Onam पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari की मॉम Shweta Tiwari से 10 Suit Sets

आलिया कट अनारकली सूट
Hindi

आलिया कट अनारकली सूट

वर्क पैटर्न वाले अनारकली सूट सेट आपके लिए एक क्लासिक और एथनिक चॉइस हो सकता है। इस तरह का सूट सेट हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए क्‍योंकि आप इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
लखनवी पैटर्न फ्रॉक सूट सेट
Hindi

लखनवी पैटर्न फ्रॉक सूट सेट

आपकी उम्र चाहे जो है, चिकनकारी वर्क और लखनवी पैटर्न का फ्रॉक सूट आपको यंग डीवा का दिखने में मदद करेगा। इस लुक को कैरी करते समय, आप इसे पारंपरिक ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
हाई स्लिट लॉन्गलेंथ सूट
Hindi

हाई स्लिट लॉन्गलेंथ सूट

ऐसे हाई स्लिट लॉन्गलेंथ अनारकली सूट में बहुत ही अच्‍छा लुक पा सकती हैं। इस तरह का सूट सेट बोल्‍ड डिजाइन और ज्‍यादा लेंथ के चलते हर बॉडी टाइप पर बेहतरीन लगते हैं। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

वीनेक एंब्रायडरी सादा सूट

हल्के मेकअप और सोबर सॉफ्ट वेव्स वाले हेयरस्टाइल के साथ आप आप इसे वीनेक एंब्रायडरी वाले सादा सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

स्टोन वर्क फ्लोरलेंथ सूट

अगर आपकी बॉडी शेप पिरामिड या एच-लाइन है, तो फ्लोरलेंथ आपके लिए बहुत अच्‍छा ऑप्शन हो सकता है। यह डिजाइन काफी फेस्टिवल फ्रेंडली है और आपके लुक को एकदम नई वाइब देगा। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती लेंथ शरारा सेट

इस तरह के पैटर्न आपके फिगर को सुंदर तरीके से फ्लॉन्‍ट करते है और आपको एक ग्रेसफुल लुक देते हैं। जब भी आप शॉर्ट कुर्ती लेंथ शरारा सेट वियर करेंगी तो आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

वाइट फ्रॉक विद कंट्रास्ट दुपट्टा

ओणम पर हमेशा वाइट कलर ज्यादा वियर करना पसंद किया जाता है। ऐसे में आप इस तरह का वाइट फ्रॉक सूट चुन सकती हैं। इसे मैचिंग की जगह पर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर करें।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

ब्राइड रेड चूड़ीदार सूट

अगर आप एकदम नई वाली वाइब चाहती हैं तो इस तरह का ब्राइड रेड सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको शरारा, प्लाजो और चूड़ीदार सूट सेट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि क्लासिक लगते हैं। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

स्टोन वर्क कलीदार सूट

डार्क कलर शेड में आप इस तरह का स्टोन वर्क कलीदार सूट भी वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आजकल खूब ट्रेंड में हैं और ये हर उम्र की महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram

रत्ती भर भी नहीं लगेगी कमजोरी, हरतालिका तीज पर ऐसे खोलें व्रत

गणपति स्थापना के दिन पहनें Jennifer Winget से 7 फुल अनारकली Suit Sets

बिना ड्राई क्लीन के भी चमचमा जाएगा लहंगा, जानें शानदार क्लीनिंग टिप्स

ऑफिस में लगेंगी सिंसियर गर्ल, पहनें IAS सिस्टर्स की तरह साड़ी