Hindi

10 Golden Blouse पहनकर मनाएं गणपति उत्सव, भीड़ में खरे Gold सी चमकेंगी

Hindi

स्कूप नेक फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप थोड़ा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का स्कूप नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे पैटर्न साड़ी, लहंगा और स्कर्ट सबपर खूब मैच होते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीव्स डिजाइन चोली पैटर्न

आप अपने गोल्डन ब्लाउज को सिंपल बनवाते हुए इस तरह की स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे सोबर चोली पैटर्न स्टाइल में भी ब्लाउज को बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक लटकन ब्लाउज

अगर आप प्लंजिंग नेक में थोड़ा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से के ब्रॉड गले वाले ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप नाइट फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रायडरी गोल्डन ब्लाउज

डीप वी नेक में आप इस तरह का पार्टी वियर पैटर्न का हैवी एंब्रायडरी गोल्डन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्टोन वर्क, लटकन से लेकर सितारों तक का हैवी वर्क करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला नेक ब्लाउज

स्ट्रैप डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के जीरो नेक बंदगला ब्लाउज चुनें। ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। साथ ही हर उम्र की लेडीज पर ये परफेक्ट सूट होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज को आप फेस्टिवल सीजन से लेकर हर छोटे-बड़े ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज काफी डीसेंट लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी-नेक पर्ल लटकन ब्लाउज

अगर आप ऑफ शोल्डर में कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं या ऑफ शोल्डर की फिटिंग सही नहीं आती है तो इस तरह के वी-नेक पर्ल लटकन ब्लाउज पहनें। इसमें कंधे भी नहीं गिरेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज

सोबर स्टनिंग लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के नॉन फैंसी पफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज बनवाएं। ये आपके लुक को स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ सिंपल लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज

फ्रंट नेकलाइन पर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसा शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें बारीक बीड्स वाली लटकन का इस्तेमाल करें। देखने में ये लुक को बहुत स्टाइलिश बना देगा।

Image credits: Pinterest

गणेश चतुर्थी 2024 पर बरसेगी बप्पा की कृपा, भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

Hina Khan से लें टिप्स, सूट-साड़ी छोड़ गाउन में पाएं बेस्ट पार्टी लुक

हीरोइनों पर पड़ जाती हैं साड़ी में भारी, ट्रांसक्वीन नव्या की अदाएं

Onam पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari की मॉम Shweta Tiwari से 10 Suit Sets