अगर आप थोड़ा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का स्कूप नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे पैटर्न साड़ी, लहंगा और स्कर्ट सबपर खूब मैच होते हैं।
आप अपने गोल्डन ब्लाउज को सिंपल बनवाते हुए इस तरह की स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे सोबर चोली पैटर्न स्टाइल में भी ब्लाउज को बनवा सकती हैं।
अगर आप प्लंजिंग नेक में थोड़ा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से के ब्रॉड गले वाले ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप नाइट फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
डीप वी नेक में आप इस तरह का पार्टी वियर पैटर्न का हैवी एंब्रायडरी गोल्डन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्टोन वर्क, लटकन से लेकर सितारों तक का हैवी वर्क करा सकती हैं।
स्ट्रैप डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के जीरो नेक बंदगला ब्लाउज चुनें। ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। साथ ही हर उम्र की लेडीज पर ये परफेक्ट सूट होते हैं।
इस तरह के ब्लाउज को आप फेस्टिवल सीजन से लेकर हर छोटे-बड़े ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज काफी डीसेंट लुक देते हैं।
अगर आप ऑफ शोल्डर में कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं या ऑफ शोल्डर की फिटिंग सही नहीं आती है तो इस तरह के वी-नेक पर्ल लटकन ब्लाउज पहनें। इसमें कंधे भी नहीं गिरेंगे।
सोबर स्टनिंग लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के नॉन फैंसी पफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज बनवाएं। ये आपके लुक को स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ सिंपल लुक देंगे।
फ्रंट नेकलाइन पर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसा शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें बारीक बीड्स वाली लटकन का इस्तेमाल करें। देखने में ये लुक को बहुत स्टाइलिश बना देगा।