Hindi

7 Body Shape Girls के लिए 7 Blouse, कौनसा डिजाइन किस फिगर पर जंचेगा?

Hindi

इनवर्टेड ट्रायंगल बॉडी (Inverted Triangle Body)

इसमें कंधे चौड़े होते हैं और कूल्हे और कमर पतले होते हैं। स्क्वायर नेकलाइन कंधों की चौड़ाई को बैलेंस करता है। आप थिन स्ट्रैप्स या स्लीवलेस ही चुनें ये कंधों पर ध्यान कम करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एथलेटिक बॉडी टाइप (Athletic Body)

इस बॉडी टाइप में मस्कुलर टोन होता है। कंधे और कमर चौड़ी होती हैं। आप हॉल्टर नेक चुनें ये कंधों और मस्कुलर टोन को उभारता है। साथ में डीप नेकलाइन और बैकलेस चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

आवरग्लास बॉडी (Hourglass Body)

इसमें कमर पतली, बस्ट और हिप्स समान रूप से चौड़े होते हैं। ऐसे में स्वीटहार्ट नेकलाइन आपकी बॉडी शेप को उभारते हैं। इसे कमर के पास फिटेड रखें, ताकि बॉडी कर्व्स भी बेहतर लगें।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड बॉडी टाइप (Round Body)

इस बॉडी टाइप में पेट का हिस्सा बड़ा और गोल होता है। ऐसे में डीप यू-नेक से बॉडी स्लिमर दिखती है। लॉन्ग स्लीव्स से आर्म्स पतले दिखते हैं। लॉन्ग ब्लाउज पहनें ताकि पेट कवर हो सके।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेट बॉडी टाइप (Rectangle Body)

इस बॉडी टाइप में कमर, हिप्स और बस्ट लगभग समान होते हैं। यह कमर पर वॉल्यूम ऐड करता है, जिससे शरीर में कर्व्स दिखते हैं। यह ऊपरी हिस्से को उभारने में मदद करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पीयर शेप बॉडी (Pear-Shaped Body)

इस बॉडी टाइप में कूल्हे और जांघें भारी होती हैं, कंधे और बस्ट पतले होते हैं। इनपर बोट नेक ब्लाउज बेस्ट लगते हैं ये कंधों को चौड़ा दिखाता है। चाहें तो हाई या कॉलर नेक भी ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एप्पल शेप बॉडी (Apple-Shaped Body)

इस बॉडी टाइप में पेट और बस्ट एरिया भारी होता है। इनपर डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन बेस्ट लगता है। ये ऊपरी हिस्से को स्लिम दिखाने में मदद करता है। फुल या 3/4th स्लीव्स पतला दिखाएंगी।

Image Credits: Instagram