गणेश चतुर्थी पर सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे जैसे हार सेट जरूर ट्राई करें। ये सिल्क साड़ी से सिंपल साड़ी तक में जान डाल देंगे।
गले को हैवी लुक देना है तो अंकिता लोखंडे जैसा अनकट डायमंड सेट ट्राई करें। बाजार में इससे मिलता जुलता नेकलेस मिल जाएगा। जिसे आप हैवी प्लेन दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं।
सिल्वर डिजाइन में अंकिता लोखंडे का पर्ल चोकर सिंपल लुक में अच्छा लगेगा। आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सेट 500-600 में मिल जाएगा।
बनारसी साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए एक्ट्रेस ने गोल्ड चेन पर स्टोन नेकलेस कैरी किया गया है। ऐसा नेकलेस के कई डिजाइन बाजार में 500 में खरीद सकती हैं।
वहीं बजट अच्छा-खासा है तो अंकिता लोखंडे जैसी ट्रेडिशनल जूलरी स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने डबल लेयर हार बंधनी बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
गोल्ड वर्क पर अंकिता लोखंडे ने लीफ डिजाइन डबल लेयर नेकलेस पहना है। उन्होंने क्रॉस चोकर को लॉन्ग पेडेंट के साथ पहना है।
मीनाकरी नेकलेस भी ट्रेडिशनल लुक को खास बना देते हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप भी ऐसा नेकलेस स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
अंकिता लोखंडे ने डबल लेयर पर डिजाइनर वेडिंग जूलरी की है। इस तरह का नेकलेस 1-2 हजार में खरीद सकती हैं। वहीं मल्टीलेयर में भी ऐसा हार स्टाइल कर सकती हैं।