Hindi

गणेश चतुर्थी पर मिलेगा परफेक्ट लुक, Try करें Ankita Lokhande सी जूलरी

Hindi

अंकिता लोखंडे जूलरी डिजाइन

गणेश चतुर्थी पर सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे जैसे हार सेट जरूर ट्राई करें। ये सिल्क साड़ी से सिंपल साड़ी तक में जान डाल देंगे। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

अनकट डायमंड सेट

गले को हैवी लुक देना है तो अंकिता लोखंडे जैसा अनकट डायमंड सेट ट्राई करें। बाजार में इससे मिलता जुलता नेकलेस मिल जाएगा। जिसे आप हैवी प्लेन दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं।

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

पर्ल चोकर नेकलेस

सिल्वर डिजाइन में अंकिता लोखंडे का पर्ल चोकर सिंपल लुक में अच्छा लगेगा। आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सेट 500-600 में मिल जाएगा। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

स्टोन चोकर नेकलेस

बनारसी साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए एक्ट्रेस ने गोल्ड चेन पर स्टोन नेकलेस कैरी किया गया है। ऐसा नेकलेस के कई डिजाइन बाजार में 500 में खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

ट्रेडिशनल टेंपल जूलरी

वहीं बजट अच्छा-खासा है तो अंकिता लोखंडे जैसी ट्रेडिशनल जूलरी स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने डबल लेयर हार बंधनी बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

लीफ डिजाइन नेकलेस

गोल्ड वर्क पर अंकिता लोखंडे ने लीफ डिजाइन डबल लेयर नेकलेस पहना है। उन्होंने क्रॉस चोकर को लॉन्ग पेडेंट के साथ पहना है। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

मीनाकरी नेकलेस

मीनाकरी नेकलेस भी ट्रेडिशनल लुक को खास बना देते हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप भी ऐसा नेकलेस स्टाइल कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi

डिजाइनर वेडिंग जूलरी

 अंकिता लोखंडे ने डबल लेयर पर डिजाइनर वेडिंग जूलरी की है। इस तरह का नेकलेस 1-2 हजार में खरीद सकती हैं। वहीं मल्टीलेयर में भी ऐसा हार स्टाइल कर सकती हैं। 

Image Credits: insta- lokhandeankita