Hindi

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Hindi

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

साड़ी के साथ गहने का सही चुनाव

अगर आप फेस्टिवल या शादी के लिए साड़ी का चुनाव कर रही हैं तो फिर सही गहने जरूर चुनें। आलिया भट्ट ने येलो साड़ी के साथ हैवी हार पहना है।न्यूट्रल स्टोन का हार हर रंग पर सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप

साड़ी के टोन के अनुसार मेकअप को रखें। पिंक और ग्रीन मिक्स साड़ी के साथ आलिया ने हल्का ग्लॉसी मेकअप रखा है। लुक को मांगटीका के साथ थोड़ा सा ट्विस्ट दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हेयरस्टाइल पर भी करें फोकस

ज्यादातर लड़कियां साड़ी के साथ बालों को खुला रखती हैं या फिर सिंपल जूड़ा बना लेती हैं। बालों की सही  स्टाइलिंग और एक्सेसरीज लुक में चार-चांद लगाने का काम करती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईयरिंग्स पर भी दें ध्यान

अब अगर आप साड़ी पहनती हैं तो ईयरिंग्स जरूर पहनें। लेकिन साड़ी के टोन के हिसाब से इसे रखें। आलिया ने व्हाइट साड़ी के साथ चांदी का झुमका पहना है जो इसे कंप्लीमेंट कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल एक्सेसरीज

अगर आप शिफॉन की साड़ी या ऑर्गेंजा साड़ी पहनती हैं तो हैवी हार या ढेर साड़ी चूड़ियां बिल्कुल ना पहनें। आप ईयरिंग्स और ब्रेसलेट से स्टाइल करें। छोटी सी बिंदी भी लुक को बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज को दें बोल्ड लुक

साड़ी के साथ बोल्ड या फ्यूजन लुक पाना चाहती हैं तो फिर ब्लाउज को फोकस करें। ब्लाउज को स्लीवलेस बनाएं। ट्यूब टॉप ब्लाउज भी चलन में है। 

Image credits: Instagram

Ganesh chaturthi 2024 rangoli: घर पर बनाएं ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

गणपति उत्सव में पहनें 7 रंग की पैठणी साड़ी, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद

8 बॉलीवुड एक्ट्रेस के सस्ते 8 Face Pack, डल स्किन भी बन जाएगी डायमंड

7 Body Shape Girls के लिए 7 Blouse, कौनसा डिजाइन किस फिगर पर जंचेगा?