Hindi

Lalbaugcha Raja दर्शन के लिए पहनें 8 Organza Suit Designs

Hindi

ऑर्गेंजा मोनोक्रॉम अनारकली

दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइन वाला ये मोनोक्रॉम सेट ऑर्गेंजा फैब्रिक से बना है। इस सूट को आप मैचिंग दुपट्टा और पैंट का सेट के साथ पहनेंगी तो ये कमाल का क्लासी दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेट सूट पैंट सेट

ओरेंज कलर का स्ट्रेट सूट सेट देखने में काफी अच्छा लग रहा है। ऐसे पैटर्न का मैचिंग पैंट और कंट्रास्ट दुपट्टा वाला सेट आपको आसानी से मिल जाएगा। ये ईजी टू वियर और कंफर्टेबल रहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन अनारकली विद ऑर्गेजा दुपट्टा

प्लेन फैब्रिक से बना अनारकली सूट लेना चाहती हैं तो इस सूट सेट को ले सकती हैं। ये Suits Design फ्लोरल प्रिंट वाले दुपट्टे में आ रहे हैं। इसे पहनकर आपको काफी खूबसूरत सा लुक मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ता-पैंट विद ऑर्गेंजा दुपट्टा

इस तरह के Suit For Women के साथ आपको पैंट और कुर्ता का मैचिंग सेट मिलेगा। साथ में आप ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट वाला दुपट्टा वियर करके इसे यूनिक बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक ऑर्गेंजा सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले ऐसे ऑर्गेंजा सूट सेट भी लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। इसमें V नेक और फुल स्लीव जैसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। आप इसे आंख बंद करके फेस्टिव सीजन के लिए चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट सेट

मेहंदी कलर का ये स्ट्रेट सूट सेट देखने में काफी बेस्ट है। इसके साथ पैंट और दुपट्टा सेट मिल रहा है। इस Suit For Women पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल शेड ऑर्गेंजा सूट सेट

पेस्टल कलर में आने वाला ऐसे Organza Suit Set भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। ये हर सीजन में और हर एक फेस्टिवल पर कमाल का लुक देते हैं। इनको आप आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं।

Image credits: social media

Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स

कानों की चमक से चमकेगा रूप, बप्पा की आरती में पहनें 7 ट्रेंडी ईयरचेन

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Ganesh chaturthi 2024 rangoli: घर पर बनाएं ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन