Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स
Hindi

Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स

क्लींजर
Hindi

क्लींजर

चेहरे को धोने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें और इसके बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। आप कच्चे दूध को क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
ब्राइटनिंग प्राइमर
Hindi

ब्राइटनिंग प्राइमर

तृप्ति डीमरी अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए ब्राइटनिंग प्राइमर का इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद चेहरे पर थोड़ा-सा फाउंडेशन लगाकर उसे स्पंज की मदद से ब्लैंड करती हैं।

Image credits: instagram
कंसीलर
Hindi

कंसीलर

तृत्ति डीमरी आंखों के नीचे काले घेरे को और चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाती हैं। इससे चेहरे में बेदाग शाइन आती है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रो पेंसिल

ब्राउन ब्रो पोमेड की मदद से एक्ट्रेस अपने आईब्रो को फिल करती हैं। यानी आप भी कम भौहों के लिए आईब्रो पेंसिल की मदद ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग आईशैडो

अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग मैचिंग आईशैडो का इस्तेमाल करें। स्मोकी आई के लिए आप वीडियो की मदद ले सकती हैं। आखों में आईलाइनर और काजल लगाना न भूलें।

Image credits: our own
Hindi

ब्लश

तृत्ति मेकअप लुक को इनहेंस करने के लिए चीकबोन्स और जॉलाइन में क्रीम कॉन्टूर अप्लाई करें। आप पिंक क्रीम ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी हाइलाइटर

हाइलाइट की मदद से आप अपनी स्किन को चमका सकती हैं। आप चाहे तो पसंद के मुताबिक शिमरी हाइलाइटर स्किप भी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैट लिपिस्टिक

लिपिस्टिक के बिना मेकअप अधूरा रहता है। आप डिफरेंट शेड की मैट लिपिस्टिक होंठों पर लगा सकती हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को मॉस्चराइज करना न भूलें। 

Image credits: instagram

कानों की चमक से चमकेगा रूप, बप्पा की आरती में पहनें 7 ट्रेंडी ईयरचेन

Saree के साथ कैसे होना है तैयार, Alia Bhatt के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Ganesh chaturthi 2024 rangoli: घर पर बनाएं ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन

गणपति उत्सव में पहनें 7 रंग की पैठणी साड़ी, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद