लूज सलवार-सूट को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। आप इसे लेगिंग और पैंट संग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हैवी स्कर्ट संग पेयर कर स्टाइलिश लुक क्रिएट सकती हैं।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
गोटा वर्क प्लाजो सूट सेट
इस तरीके के गोटा वर्क प्लाजो सूट सेट को आप कस्टमाइज करा सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको आसानी से ऑनलाइन कम रेट में मिल जाएंगे।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
चौड़े घेरे वाली कमीज और शरारा
मैचिंग हैवी लेस वर्क में पीच कलर को हमेशा पसंद किया जाता है। आप इस तरह के सूट हर मौके पर पूरा दिन आसानी से वियर करके रह सकती हैं।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
मल्टी थ्रेड वर्क कुर्ता-पैंट
इस तरह के हैवी मल्टी थ्रेड वर्क वाले कलरफुल सूट इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी पैटर्न सूट
इस स्टाइल के सूट फैब्रिक आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप ऐसे हैवी एंब्रायडरी पैटर्न में सूट को शादी, पार्टी और फेस्टिवल के लिए चूज करें।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
स्टोन वर्क फ्लोरलेंथ स्ट्रैट सूट
फ्लोर लेंथ स्ट्रैट सूट को आप किसी शादी या ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। स्टोन वर्क हमेशा डार्क कलर पर खूब जचते हैं और ऐसे सूट आप डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: Hania Amir/instagram
Hindi
जरी वर्क रेड शरारा सूट
इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको रेडीमेड लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी किसी स्पेशल दोस्त की शादी या दूसरे फंक्शन में ऐसे जरी वर्क सूट वियर करें।