घर का सबसे सुंदर होगा किचन वाला हिस्सा, 8 डिजाइनर टिप्स करें फॉलो
Hindi

घर का सबसे सुंदर होगा किचन वाला हिस्सा, 8 डिजाइनर टिप्स करें फॉलो

स्पेस का यूटिलाइज करें
Hindi

स्पेस का यूटिलाइज करें

अगर आपका किचन छोटा है तो फिर उसके हर हिस्से का इस्तेमाल हो इसे सुनिश्चित करें। कबर्ड ज्यादा रखें और लेमिनेट का रंग हल्का लगें। इससे किचन बड़ा दिखता है।

Image credits: freepik
सही रंग चुनें
Hindi

सही रंग चुनें

किचन जब भी बनाएं तो उसे ज्यादा कलरफुल ना रखें। हल्का नीला, सफेद, ग्रे या फिर पेस्टल शेड्स को चुनें। ये रंग किचन को बड़ा और हवादार महसूस कराते हैं।

Image credits: freepik
लाइटिंग का सही इस्तेमाल
Hindi

लाइटिंग का सही इस्तेमाल

किचन में लाइटिंग सबसे ज्यादा मैटर करती है। वर्क एरिया पर फोकस्ड लाइट्स और खूबसूरती बढ़ाने के लिए वार्म लाइट्स लगाएं। ग्लास प्रोफाइल कबर्ड में भी लाइट लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

हैंडल लेस किचन रखें

हैंडल लेस किचन आजकर ट्रेंड में हैं। जो भी रैक बना रहे हैं ,उसे बिना हैंडल वाला बनवाएं। ये किचन और भी सुंदर बनाता है। किचन को क्लटर-फ्री रखें।

Image credits: freepik
Hindi

बैकस्प्लैश के साथ एक्सपेरिमेंट करें

किचन का बैकस्प्लैश स्पेस आपके किचन का स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है। टाइल्स, मेटल, या ग्लास बैकस्प्लैश का उपयोग करें और इसे रंगीन और डिज़ाइनर टच दें।

Image credits: freepik
Hindi

किचन आइलैंड का उपयोग करें

यदि आपके पास जगह है, तो किचन आइलैंड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह न केवल अतिरिक्त काउंटर स्पेस देता है बल्कि किचन को मॉडर्न लुक भी प्रदान करता है।

Image credits: freepik
Hindi

खिड़कियों का सही उपयोग

किचन में नैचुरल लाइट आने दें। खिड़कियों पर साफ और हल्के पर्दों का इस्तेमाल करें। इससे किचन में ताजगी और खुलापन बना रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रीनरी जोड़ें

पौधे किचन की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। छोटे हर्ब गार्डन या हैंगिंग प्लांट्स से किचन में हरियाली और ताजगी जोड़ें। मनी प्लांट या जेड प्लांट किचन में रख सकते हैं।

Image credits: freepik

सिल्क साड़ी की ये 9 वैरायटी, सिर्फ खानदानी औरतों के पास है होती

11 दिन बदल-बदल दिखाएं रंग, गणेश पूजा में चुनें Shilpa Shetty से ब्लाउज

Lalbaugcha Raja दर्शन के लिए पहनें 8 Organza Suit Designs

Triptii Dimri सा चेहरे में आएगा ग्लो, जल्दी Follow करें 9 मेकअप टिप्स