अगर आपका किचन छोटा है तो फिर उसके हर हिस्से का इस्तेमाल हो इसे सुनिश्चित करें। कबर्ड ज्यादा रखें और लेमिनेट का रंग हल्का लगें। इससे किचन बड़ा दिखता है।
किचन जब भी बनाएं तो उसे ज्यादा कलरफुल ना रखें। हल्का नीला, सफेद, ग्रे या फिर पेस्टल शेड्स को चुनें। ये रंग किचन को बड़ा और हवादार महसूस कराते हैं।
किचन में लाइटिंग सबसे ज्यादा मैटर करती है। वर्क एरिया पर फोकस्ड लाइट्स और खूबसूरती बढ़ाने के लिए वार्म लाइट्स लगाएं। ग्लास प्रोफाइल कबर्ड में भी लाइट लगाएं।
हैंडल लेस किचन आजकर ट्रेंड में हैं। जो भी रैक बना रहे हैं ,उसे बिना हैंडल वाला बनवाएं। ये किचन और भी सुंदर बनाता है। किचन को क्लटर-फ्री रखें।
किचन का बैकस्प्लैश स्पेस आपके किचन का स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है। टाइल्स, मेटल, या ग्लास बैकस्प्लैश का उपयोग करें और इसे रंगीन और डिज़ाइनर टच दें।
यदि आपके पास जगह है, तो किचन आइलैंड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह न केवल अतिरिक्त काउंटर स्पेस देता है बल्कि किचन को मॉडर्न लुक भी प्रदान करता है।
किचन में नैचुरल लाइट आने दें। खिड़कियों पर साफ और हल्के पर्दों का इस्तेमाल करें। इससे किचन में ताजगी और खुलापन बना रहता है।
पौधे किचन की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। छोटे हर्ब गार्डन या हैंगिंग प्लांट्स से किचन में हरियाली और ताजगी जोड़ें। मनी प्लांट या जेड प्लांट किचन में रख सकते हैं।